PWD के 5 बड़े अफसर गिरफ्तार, इसी गड़बड़ी के लिए हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या

गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में गड़बड़ी में शामिल PWD के 5 बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अफसरों में 2 रिटायर्ड ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर शामिल हैं। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
5 senior officers PWD arrested journalist Mukesh Chandrakar murdered irregularity the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जिस सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की खबर दिखाए जाने के बाद बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई, उसी गड़बड़ी पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण में गड़बड़ी में शामिल PWD के 5 बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अफसरों में 2 रिटायर्ड ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या इसी सड़क की खबर दिखाने के बाद हुई थी। गिरफ्तार अधिकारियों को 2 दिन के लिए रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। ASP चंद्रकांत गवर्ना ने पीडब्ल्यूडी के इन अफसरों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

ठेकदार के सेप्टिक टैंक में मिला था का शव

पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर थाने में करवाई थी। इधर गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई थी। इस जांच में बीजापुर एएसपी युगलैंडन यार्क और कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों की टीम बनाई गई।

पांच बिंदुओं में समझें पूरा मामला

- पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर–मिरतुर सड़क में भ्रष्टाचार उजागर किया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

- अब इसी सड़क घोटाले में PWD के दो रिटायर्ड EE, एक SDO व एक IXE समेत पाँच वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। 

- इन अधिकारियों पर विभागीय जांच के साथ साथ भ्रष्टाचार व निर्माण दोष के आरोप तय कर FIR दर्ज की गई है। 

- पत्रकार की हत्या के बाद ठेकेदार का A‑कैटेगरी रजिस्ट्रेशन PWD द्वारा निलंबित किया गया था। 

- 250 से अधिक पन्नों की चार्जशीट में 72 गवाह, सीसीटीवी और कॉल डेटा के आधार पर हत्या का विवरण दर्ज है।

 

 

इसके बाद शुक्रवार 3 जनवरी को मुकेश का शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला था। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। परिजनों और पत्रकारों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

बस्तर में PWD के 5 बड़े अफसर गिरफ्तार | बस्तर में सड़क निर्माण घोटाला | CG News | cg news update | cg news today

FAQ

अधिकारियों की गिरफ्तारी किस आधार पर हुई?
गंगालूर–मिरतुर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता में गड़बड़ी की रिपोर्ट पर FIR दर्ज कर कार्रवाई में शामिल अधिकारी गिरफ्तार किए गए।
इस घोटाले का पत्रकार मुकेश की हत्या से क्या संबंध है?
मुकेश ने सड़क में भ्रष्टाचार उजागर किया था; इसके बाद हत्या रची गई, और अब उसी परियोजना में खामियां सामने आईं हैं।
पत्रकार का शव कहां मिला था और आरोपियों ने कैसे हत्या छुपाई?
उनका शव ठेकेदार का सेप्टिक टैंक में मिला था और बाद में शव को सीमेंट स्लैब से ढक दिया गया था ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News cg news update cg news today पत्रकार मुकेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बस्तर में PWD के 5 बड़े अफसर गिरफ्तार बस्तर में सड़क निर्माण घोटाला