बस्तर के सुकमा जिले के गांव के रीति-रिवाज नहीं मानने वाले छह मतांतरित परिवारों को ग्रामीणों ने गांव से बेदखल कर दिया। यह घटना कोंटा विकासखंड से 80 किमी दूर स्थित करीगुंडम पंचायत का है। शनिवार को इस पंचायत के नौ गांव के लगभग 400 लोगों की एक विशेष ग्राम सभा हुई।
ये खबर भी पढ़िए....
Durg Rape and Murder Case : गुनहगार कोई और...! नार्को टेस्ट की मांग
इस बैठक में गांव के 13 मतांतरित परिवारों को बुलाकर गांव के रीति-रिवाज, परंपरा (Sukma Village social conflict) का पालन करने की बात कही गई। ग्रामीणों की समझाइश के बाद मतांतरित परिवारों में से सात परिवारों ने मूलधर्म में वापसी कर गांव के रीति-रिवाज परंपरा का पालन करने पर सहमति दी।
ये खबर भी पढ़िए....
छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर आज रहेंगे बंद, जानिए वजह
छह परिवारों को गांव से निकाला बाहर
छह परिवार ऐसे थे, जिन्होंने मूलधर्म में वापसी करने से मना कर दिया और गांव छोड़ने (Sukma Village Expulsion) पर सहमत होकर अपना पूरा सामान लेकर चले गए। ग्राम सभा में मतांतरित परिवारों ने बताया कि लगभग दस साल पहले उन सभी ने मतांतरित समुदाय के लोगों के चर्च जाने पर बीमारी के ठीक होने की बात कहने के बाद मत परिवर्तन कर लिया था।
ये खबर भी पढ़िए....
Weather Update : अगले 72 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार... अलर्ट जारी
गांव से बाहर जाने में ग्रामीणों ने की मदद
इसके बाद से वे आदिवासी संस्कृति-परंपरा को छोड़ कर चर्च जाने लगे थे। गांव छोड़कर जाने वाले विनय कुमार ने बताया कि घर में लोग बीमार पड़ रहे थे और गांव के वड्डे (पुजारी) के पास जाने से स्वास्थ्य ठीक नहीं हो रहा था। इसके बाद साल 2015 से वे मतांतरित होकर चर्च जाने लगे। चर्च में प्रार्थना से बीमारी ठीक हुई है।
ये खबर भी पढ़िए....सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा कर्मियों को भी मिलेगी छुट्टी
Conversion | chhattisgarh conversion | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला