भिलाई निगम में 85 लाख का फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा

fraud in Bhilai Corporation : फर्जी एफडीआर (फिक्स डिपॉजिट रिसिप्ट) लगाकर नगर निगम में लाखों का ठेका लेने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
85 lakh fraud in Bhilai Corporation revealed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फर्जी एफडीआर (फिक्स डिपॉजिट रिसिप्ट) लगाकर नगर निगम में लाखों का ठेका लेने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। मेसर्स रूद्रा इंजीनियर्स पेवर ब्लॉक लगाने के दो काम लिए 85 लाख का ठेका लिया था। जिसके लिए ठेकेदार ने 18.20 लाख रु. का एफडीआर जमा किया। ठेकेदार ने 10 एफडीआर जमा किए, इनमें से 12.20 लाख रुपए के 6 एफडीआर फर्जी पाए गए। 

ये खबर भी पढ़िए....

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा

एजेंसी को किया ब्लैक लिस्टेड

शिकायत मिलने के बाद आयुक्त राजीव पाण्डेय ने जांच कमेटी बना थी, जिसमें निगम के सीनियर इंजीनियर डीके वर्मा को इंचार्ज बनाया था। जांच में पाया गया कि एफडीआर रिपोर्ट फर्जी है। इसके बाद आयुक्त के अनुमोदन में परियोजना शाखा की कार्यपालन अभियंता ने एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है और पीडब्ल्यूडी में एजेंसी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने पत्र लिखा है। निगम प्रशासन ने मेसर्स रूद्रा इंजीनियर्स के मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए सुपेला पुलिस थाने को पत्र भी लिखा है।

ये खबर भी पढ़िए....

Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी

कॉन्स्टेबल की चलती बाइक में लगी आग... बुरी तरह झुलसे

Bhilai | bhilai crime news | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today

Bhilai bhilai crime news crime news cg crime news chhattisgarh crime news Crime news The sootr crime news today