गर्भकाल : साय सरकार के 9 माह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 13 सितंबर 2024 को सरकार के कार्यकाल के 9 माह पूरे हो जाएंगे। कैसा रहा सरकार का गर्भकाल, 09 महीने में कितने कदम चली सरकार, द सूत्र लेकर आया है पूरा एनालिसिस... आज पढ़िए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार धीरज मिश्रा का विशेष आलेख...

Advertisment
author-image
The Sootr
एडिट
New Update
9 months of Sai government
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विष्णुदेव साय सरकार का 9 माह का कार्यकाल कहीं जिक्र, कहीं फिक्र वाला कहा जा सकता है..वैसे तो पहले आदिवासी मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय की ताजपोशी ने ही पिछली सरकार का छत्तीसगढ़िया सरकार वाली टैगलाइन के असर को कम करने का काम किया था...सत्ता संभालने के साथ ही 2 साल के बकाया बोनस के साथ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, स्वसहायता समूहों को वापस काम दिलाना, तेंदूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ाकर मजदूरों की चिंता, भूमिहीन किसानों को आर्थिक सहायता, मितानिनों को सीधे मदद करने जैसे कदमों से सीएम साय ने ये साबित किया है कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी करने वाली सरकार बैठी है...



साय सरकार की सफलता के हिस्से में महतारी वंदन, पीएम आवास जैसी फ्लैगशिप योजनाओं का बड़ा असर बरकरार है..वहीं नक्सलवाद से निपटने डबल इंजन सरकार की कवायद साफ दिखाई दे रही है..गृहमंत्री अमित शाह के दौरों-निर्देशों और साय सरकार की गतिशीलता से सुरक्षा बलों को फ्री हैंड देने का असर प्रभावित इलाकों में नजर आता है...थोक में सरेंडर और एनकाउंटर में नक्सलियों के मारे जाने से सरकार का आत्मविश्वास बढ़ा है तो बस्तर में चहुंमुखी विकास की उम्मीद का प्रकाश फैल रहा है..



कहा जा सकता है कि नक्सलवाद के खिलाफ मोर्चे पर सरकार सबसे आगे दिख रही है...लेकिन इसके साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर राजधानी समेत बड़े शहरों में सख्ती की दरकार है....प्रदेश में नशे के दुष्प्रभाव को देखते हुए नारकोटिक्स दफ्तर खुलने के बाद उम्मीद है कि ड्रग्स के कारिडोर को ध्वस्त करने में सफलता मिलेगी...

गर्भकाल…



विष्णुदेव साय सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

आप भी बताएं...विष्णु कौन सा 'चक्र' चलाएं

द सूत्र सर्वे लिंक 

 https://forms.gle/7GiJiJzqHWnRw8gs9



साय सरकार ने PSC में धांधली की जांच कर पारदर्शिता लाने का बड़ा कदम उठाया है लेकिन रोजगार, भर्तियों, कर्मचारियों के असंतोष के निराकरण में रफ्तार लाना भी जरूरी है...चिटफंड में पैसा गंवाने वालों की राशि वापस होना बड़ी राहत है लेकिन महादेव सट्टा की तर्ज पर सट्टेबाजी का जाल फैलने से रोकना और साइबर क्राइम पर लगाम भी उतनी ही आवश्यक है....शराबबंदी की बातें अब सियासी लगने लगी हैं इसलिए शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाया जाए यही सरकार की सफलता कही जाएगी..



खनिज प्रदेश में उद्योगपतियों को खुश रखने, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार और परंपरा-संस्कृति को सहेजे रखने की ईमानदार कवायद में साय सरकार जुटी नजर आती है..कम लेकिन सार्थक बोलने में माहिर सीएम विष्णुदेव साय की सहजता-सरलता से लोगों को प्रदेश में सुशासन कायम रहने की पूरी उम्मीद दिखाई देती है.. 



( लेखक वरिष्ठ पत्रकार व आईएनएच न्यूज़ चैनल के समाचार संपादक हैं)

 

ताजा अपडेट के लिए देखते और पढ़ते रहिए द सूत्र...

chhattisgarh cm vishnu deo sai Chhattisgarh BJP गर्भकाल द सूत्र गर्भकाल विष्णु सरकार का गर्भकाल chhattisgarh BJP governemnt CM Vishnu Deo Sai