ACB Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा में ACB ( एंटी करप्शन ब्यूरो ) की टीम ने छापेमारी की है। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर टीम ने सुबह दबिश दी। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद ये एक्शन लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ACB ने इस बार स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है। ACB की टीम सिर्फ एक गाड़ी में बारिश के बीच DEO टीआर साहू के नूतन कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची है। DEO टीआर साहू को गिरफ्तार कर ACB की टीम बिलासपुर दफ्तर ले गई है। इसके अलावा साहू के कवर्धा स्थित आवास पर भी कार्रवाई चल रही है।
कमीशनबाजी की शिकायतों के बाद लिया एक्शन
कार्रवाई के दौरान ACB की टीम DEO टीआर साहू को उनके आवास से जिला शिक्षा कार्यालय लेकर गई। यहां टीम ने विभागीय दस्तावेज खंगाले गए और अधिकारी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर- पोस्टिंग से लेकर विभागीय कामों में कमीशनबाजी की शिकायतों की जांच के बाद ये एक्शन लिया गया।
कोर्ट के आदेश पर छापेमारी
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जांच के बाद ACB की टीम रवाना हो गई है। अफसरों ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच अभी चल रही है। दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ACB सूत्रों ने बताया कि DEO टीआर साहू पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें