छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इस साल प्रवेश प्रक्रिया में कुछ बदलाव हुए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग के हर राउंड के बाद फिर से सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराने होंगे।
यानी कोई छात्र किसी कारण से पहले राउंड में छूट जाए, तो वो दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन करा सकता है।प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की कुल सीट 2,130 घोषित की थी। लेकिन रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की एडमिशन शून्य कर दिया गया है। जिसके चलते इस साल केवल 1980 सीटों पर एडमिशन होगा।
अब तक एक बार पंजीयन करने पर छात्र सभी राउंड में पात्र होते थे। लेकिन इस बार हर चरण में न्यू रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सारे दस्तावेज फिर से अपलोड करने होंगे। ऐसा इसलिए किया है ताकि पिछले बार की तरह योग्य छात्र वंचित न रहें और सीटें खाली न जाएं।
इस बार क्या है नया? – हर राउंड में नया रजिस्ट्रेशन अनिवार्य- अब हर काउंसलिंग राउंड के लिए छात्रों को दोबारा पंजीयन और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
कुल सीटें 2,130 थीं, अब 1980 पर ही होगा एडमिशन- रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज की सीटें शून्य घोषित कर दी गई हैं, जिससे 150 सीटें घट गई हैं।
जानिए किस कॉलेज में कितनी सीटें उपलब्ध हैं- रायपुर में 230, दुर्ग में 200, बिलासपुर में 150 और अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर में 125-125 सीटें हैं।
प्रक्रिया में पारदर्शिता और अवसर बढ़ाने की कोशिश- हर राउंड की अलग मेरिट लिस्ट बनेगी, केवल पंजीकृत छात्र ही उस राउंड में पात्र माने जाएंगे।
ये तीन बातें नोट कर लें – जरूरी तारीखें और साइट- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 29 जुलाई से, मेरिट लिस्ट: 8-9 अगस्त के बीच जारी होगी।
रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैंडिडेट www.cgdme.in पर जाकर करा सकते हैं। केवल रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को ही मेरिट में शामिल किया जाएगा। हर राउंड की मेरिट लिस्ट अलग होगी, यानी हर बार दोबारा पंजीयन कराना होगा। छात्रों को तय समय सीमा पर ही रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। नहीं तो अगला मौका छूट सकता है।
ये तीन चीज नोट कर लें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 29 जुलाई से पहले राउंड की मेरिट सूची: 8 से 9 अगस्त के बीच प्रवेश प्रक्रिया की ऑफिसियल साइट : www.cgdme.in
Chhattisgarh Medical College | Chhattisgarh medical colleges | chhattisgarh medical college fee | छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज एडमिशन 2025 | मेडिकल कॉलेज एडमिशन 2025