/sootr/media/media_files/2025/08/03/afghans-living-illegally-chhattisgarh-ats-made-big-disclosure-2025-08-03-21-34-53.jpg)
बांग्लादेशी घुसपैठियों के बाद अब छत्तीसगढ़ में अफगानिस्तान से अवैध रूप से आए नागरिकों के बसने का मामला सामने आया है। इसका राजफाश मध्य प्रदेश के जबलपुर में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा अफगानी नागरिक शोहबत खान की गिरफ्तारी के बाद हुआ।
बता दें कि शोहबत पिछले 10 वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रह रहा था और उसने जबलपुर में रहते हुए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और मूल निवास प्रमाण पत्र तक बनवा लिया था। शोहबत ने भोपाल में अफगानी शरणार्थी महिला से शादी कर भारतीय पहचान को और मजबूत करने का प्रयास किया।
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज
प्रारंभिक पूछताछ में शोहबत ने राजफाश किया कि उसने कम से कम 20 अफगानी नागरिकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर, पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न जिलों में बसाया है। उसने जबलपुर में फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करवाकर इन नागरिकों को अवैध रूप से भारत में स्थापित किया।
चुनावी सेल के कर्मचारियों से साठगांठ
शोहबत की निशानदेही पर एटीएस ने जबलपुर वन विभाग में कार्यरत दो कर्मचारी दिनेश गर्ग और कुमार सुखदन को गिरफ्तार किया है। दोनों चुनावी सेल में कार्यरत थे और इन्होंने शोहबत का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने में मदद की थी। कर्मचारियों को कुल 10 लाख की रिश्वत देकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे।
बांग्लादेशी नागरिकों के तार भी मध्य प्रदेश से जुड़े थे
इससे पहले रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के तार भी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड से जुड़ चुके हैं। अंडा ठेले लगाने वाले बांग्लादेशी नागरिक ने मध्य प्रदेश के रीवा से फर्जी मार्कशीट बनवाकर रायपुर में आधार, पासपोर्ट और राशन कार्ड बनवा लिया था।
हथियारों की तस्वीर बनी शक की वजह
शोहबत की संदिग्ध गतिविधियों पर एटीएस की नजर तब गई जब उसने इंटरनेट मीडिया पर विदेशी हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की। इसके बाद उसकी निगरानी शुरू हुई और धीरे-धीरे उसके अफगानिस्तान कनेक्शन सामने आए।
पूछताछ के दौरान ही पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। एटीएस को आशंका है कि यह केवल अवैध नागरिकता का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी साजिश और संगठित अपराध नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे अफगानी | एटीएस की कार्रवाई | एटीएस ने की कार्रवाई
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧