NIT, IIIT के बाद अब JEC में शुरू हो रहा ये स्पेशल कोर्स, स्टूडेंट‍्स को मिलेगा बड़ा फायदा

JEC Admission 2025 : छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग कर रहे स्टूडेंट‍्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। NIT, IIIT के बाद अब JEC में इंजीनियरिंग में स्पेशल कोर्स शुरू होंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
After NIT IIIT special course starting JEC students get great benefit the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग कर रहे स्टूडेंट‍्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। NIT, IIIT के बाद अब JEC में इंजीनियरिंग में स्पेशल कोर्स शुरू होंगे। अब JEC में स्टूडेंट‍्स एमटेक इन डाटा साइंस और वीएसआई (वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेसन) डिजाइन एंड एम्बेडेड सिस्टम दो नए कोर्स इस साल से शुरू करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें...CG Tourism : मानसून में और भी खूबसूरत लगता है छत्तीगढ़ का तिब्बत, जन्नत बस यहीं है...

जॉब देने वाले हैं ये दोनों कोर्स

यह दोनों कोर्स भविष्य में नौकरी दिलाने वाले कोर्स हैं। रोजगार के अवसर को देखते हुए ही JEC में इस कोर्स में पढ़ाई शुरू की जा रही है। दोनों कोर्सेस में 18-18 सीटें होंगी। बता दें कि इस कोर्स के लिए सीएसवीटीयू से अनुमति मिल गई है। स्टूडेंट‍़्स के लिए अच्छी खबर ये है कि यह कोर्स इसी साल से शुरू हो रही है। बता दें कि इससे पहले JEC में 5 ब्रांच में यूजी कोर्सेस ही चल रहे थे।

यह भी पढ़ें...CGPSC परीक्षा में अब जरूरी होगा आधार ई-केवाईसी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पढ़ाने के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी

बता दें कि ये दोनों कोर्स पहले से ही NIT, IIIT में पढ़ाया जा रहा है। आईआईटी भिलाई में इसमें माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई में एमटेक प्रोग्राम है। जानकारी के अनुसार स्टेट यूनिवर्सिटी सीएसवीटीयू से संबंधित कुछ ही ऐसे कॉलेज हैं, जहां इस तरह के इमर्जिंग कोर्सेस हाल ही में शुरू हुए हैं। डेटा साइंस कोर्सेस कई टेक्निकल इंस्टीट्यूट की प्राथमिकता में है।

स्टूडेंट्स को होगा फायदा ईएंडटी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. (डॉ.) आरएच तलवेकर ने बताया कि सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा साइंस और दूरसंचार में लगातार इंडस्ट्री बढ़ रही है। यह इमर्जिंग एरिया है। कोर्स के सिलेबस में वीएलएसआई डिजाइन, एम्बेडेड सिस्टम, सेमी कंडक्टर भौतिकी, लो पावर सर्किट डिजाइन और हाई-स्पीड सिग्नलिंग आदि पढ़ाने के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... कराएगा जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

इंडस्ट्री में इंटर्नशिप के जरिए रियल वर्ल्ड के डिमांड के अनुसार स्टूडेंट्स अपनी स्किल डेवलप कर सकेंगे। मोबाइल व कम्युनिकेशन के इंटीग्रेटेड सर्किट, आईओटी बेस्ड एप्लीकेशन जैसे मेडिकल, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी के लिए प्रोसेसर बनाना सिखाया जाएगा।

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार | जीईसी सेजबहार एमटेक | छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज एमटेक | इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें...जहां नक्सली मचाते थे उत्पात.. वहां मिलेगी रेल कनेक्टिविटी, सर्वे शुरू

इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज एमटेक जीईसी सेजबहार एमटेक गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार NIT
Advertisment