Agra-Lucknow Expressway Road Accident : छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत और 40 से अधिक लोगों के घायल होने खबर है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय इस बस में 65 यात्री सवार थे। बताया जा रहा चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर कर पलट गई। इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं तथा मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
घायलों के उचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस के उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटने की दुःखद खबर आ रही है। बस में सवार 65 श्रद्धालु में से तीन के निधन और 40 लोगों के घायल होने की खबर है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि घायलों के जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सीएम साय ने आगे कहा कि, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा | CM Vishnudeo Sai | छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी