Alliance Air Flight arrived Bilaspur luggage in Delhi : बिलासपुर में गर्मी का असर उड़ान सेवाओं पर भी दिखने लगा है। एलायंस एयर की दिल्ली से बिलासपुर आने वाली फ्लाइट ने यात्रियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया। इस बात की जानकारी यात्रियों को तब हुई जब वो एयरपोर्ट पर अपने सामान के लिए इन्तजार कर रहे थे। लगेज छोड़ने की बात पता चलने के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, एलायंस एयर की दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 66 यात्रियों को बिलासपुर लेकर तो आ गई, लेकिन लगेज को दिल्ली एयर पोर्ट ( Delhi Airport ) पर ही छोड़ दिया। बिलासपुर में चेकआउट के समय जब यात्रियों को इसका पता चला तो उन्होंने खूब हंगामा मचाया। यात्रियों को शांत कराते हुए एलायंस एयर ने गर्मी में सावधानी बरतने की वजह से लगेज को साथ नहीं लाने की बात कही।
ये खबर पढ़िए ...CG Weather Update : गर्मी से बेहाल होगा छत्तीसगढ़, विभाग ने दी warm night की चेतावनी
एलायंस एयर कंपनी ( Alliance Air Company ) की ओर से कहा गया कि सुरक्षागत कारणों से यात्रियों का लगेज नहीं चढ़ाया गया था। भीषण गर्मी में फ्लाईट की उड़ान भरने में दिक्कत हो सकती थी, जिसके कारण लगेज को छोड़ना पड़ा। ऐसे में कंपनी ने यात्रियों को अपना लगेज लेने के लिए दूसरे दिन बुलाया जाएगा। यह जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में नाराजगी और बढ़ गई।
कोरबा, अंबिकापुर और रायगढ़ के भी यात्री थे सवार
फ्लाइट में बिलासपुर के अलावा कोरबा, अंबिकापुर, रायगढ़ आदि के यात्री भी थे। लगेज के लिए कई यात्रियों को रात में बिलासपुर में ही अपने खर्च पर रुकना पड़ा। कई यात्री घर लौट गए थे और सामान आ जाने की सूचना मिलने पर बिलासपुर एयरपोर्ट ( Bilaspur Airport ) दोबारा आना पड़ा। इससे पहले पिछले महीने में भी गर्मी को कारण बताते हुए टिकट लेने के बावजूद दिल्ली जाने वाले 9 यात्रियों को रोक दिया गया था। फ्लाइट पर सवार होने से पहले उन्हें भीषण गर्मी का हवाला दिया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
फ्लाइट ने यात्रियों का लगेज छोड़ा