5 लाख के इनामी सरेंडर नक्सलियों को ढाई एकड़ जमीन देने आ रहे अमित शाह

CG Naxals News : 5 लाख तक के इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर एक हेक्टेयर तक जमीन दी जाएगी, जबकि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Amit Shah coming give 2.5 acres land 5 lakh reward surrendered Naxals the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Naxals News : छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खात्मे की डेडलाइन 31 मार्च 2026 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निधर्धारित की है। दरअसल, शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्य सरकार ने नई नक्सल नीति शाह के हाथों लॉन्च कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025 नाम दिया है। 

ये खबर भी पढ़िए...अस्पताल निर्माण के टेंडर में करोड़ों की गड़बड़ी, MLA ने CM को लिखा पत्र

इसके मुताबिक 5 लाख तक के इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर एक हेक्टेयर तक जमीन दी जाएगी, जबकि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इसी सेंट्रल कमेटी सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्यों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर एक करोड़ की राशि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को मिलेगी, लेकिन ये आत्मसमर्पण करते हैं तो यह राशि नक्सलियों को मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से बाहर के नक्सली भी यहां आत्मसमर्पण करते हैं, तो उन्हें इस नीति का लाभ दिया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए...5 राज्यों की मोस्ट वांटेड वकील महिला नक्सली ढेर, पहली बार ऐसा एनकाउंटर

घर, नौकरी, कोचिंग की भी व्यवस्था 

राज्य सरकार ने नक्सली समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए नई नक्सल नीति तैयार कर ली है। इसके मुताबिक नक्सल पीड़ित परिवार को नकद राशि से लेकर घर, नौकरी, विवाह के लिए मदद के साथ ही बच्चों की कोचिंग की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जाएगी। नक्सली घटना में मृत होने पर परिजनों को दस लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह घायल को चार से आठ लाख रुपए तक दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...CGPSC: 110.65 अंक पर इस बार मेंस में एंट्री, पिछले साल 136.91 था कट ऑफ

दो एकड़ तक जमीन की स्टांप ड्यूटी एवं पंजीयन में छूट दी जाएगी। यदि किसी कारणवश सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकी तो 15 लाख रुपए देने का प्रावधान किया गया है। बच्चों को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए की सहायत हर साल दी जाएगी। इसी तरह महिलाओं को व्यापार शुरू करने के लिए दो लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही विवाह के लिए भी एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के The End के लिए शाह आ रहे बस्तर... कमांडर्स को देंगे मंत्र

bastar naxal news | CG Naxal News | Chhattisgarh Naxal News | Amit Shah | amit shah | Amit Shah Chhattisgarh visit | Amit Shah Chhattisgarh tour | amit shah chhattisgarh news | Amit Shah visit to Bastar | Bastar division

 

अमित शाह Bastar division Amit Shah visit to Bastar Bastar amit shah chhattisgarh news Amit Shah Chhattisgarh tour Amit Shah Chhattisgarh visit amit shah Amit Shah Chhattisgarh Naxal News CG Naxal News bastar naxal news