Amit Shah in CG : NCB ऑफिस का हुआ उद्घाटन, नक्सल के बाद ड्रग्स तस्करी के लिए बनी रणनीति

Amit Shah in CG : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के आंचलिक ऑफिस का उद्घाटन किया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Amit Shah in CG NCB office inaugurated
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Amit Shah in CG : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के आंचलिक ऑफिस का उद्घाटन किया। यह कार्यालय केंद्रीय सचिवालय भवन में शुरू किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी CM विजय शर्मा मौजूद रहे। यह एजेंसी अलग-अलग राज्यों और केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी।

 

ड्रग्स तस्करी पर लगेगी रोक

नक्सलवाद के बाद दूसरे दिन भारत में ड्रग्स तस्करी रोकने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सर्कार ने विशेष रणनीति तैयार की है। शाह की इस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के अलग-अलग विभाग के अधिकारी शामिल हैं। उनसे ड्रग्स नेटवर्क, इसे रोकने, कार्रवाई, युवाओं और स्टूडेंट्स में जागरूकता को लेकर चर्चा की जा रही है।

बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो, राजस्व खुफिया निदेशालय, रेलवे सुरक्षा बल, भारतीय डाक, राज्य औषधि नियंत्रक, फोरेंसिक विज्ञान एक्सपर्ट, सामाजिक न्याय मंत्रालय, प्रवर्तन निदेशालय, राज्य एड्स नियंत्रण संगठन के केंद्र से और राज्य से अफसर हिस्सा ले रहे हैं। 

उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, पुलिस , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, समाज कल्याण मंत्रालय, वन विभाग , कृषि विभाग , राज्य उत्पादन शुल्क ,उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग जैसे डिपार्टमेंट के सचिव भी शामिल हैं।

मार्च 2026 तक हम देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पहले 10 वर्षों में नक्सली गतिविधियों में 6617 सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए और अब इसमें 70% की कमी आई है।उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि हमारी लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है और मार्च 2026 तक हम देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर पाएंगे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कहीं 3 राज्यों का तो कहीं 2 राज्यों का संयुक्त टास्क फोर्स बनाया गया है। जहां जैसा जंक्शन है वह बनाया गया है। सूचनाओं के आदान-प्रदान का खाका मजबूत किया गया है। भारत सरकार की एजेंसियां ​​सभी राज्यों के बीच समन्वय के लिए काम कर रही हैं और संयुक्त टास्क फोर्स के हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah in CG Amit Shah Chhattisgarh visit NCB ऑफिस का हुआ उद्घाटन Amit Shah केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा