नकली एशियन पेंट्स बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ीं , संचालकों पर FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के सिरगिट्टी स्थित रिमी कोटिंग इंडस्ट्रीज और अल्फा इंडस्ट्रीज में एशियन पेंट्स के नकली प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे। इन फैक्ट्रियों से ही नकली एशियन पेंट्स बाजार में बेचा जा रहा था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Asian Paints duplicate products factory caught Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। राज्य में एशियन पेंट्स के नकली प्रोडक्ट्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत उक्त फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एशियन पेंट्स के नकली प्रोडक्ट्स बनाए जाने का मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास सिरगिट्टी क्षेत्र का है। फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ केस कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जानकारी के अनुसार मयूर विहार, दिल्ली में रहने वाले आनंद (28) की शिकायत पर पुलिस ने कॉपी राइट का केस दर्ज किया है। आनंद ने पुलिस को बताया कि कंपनी के पास उसके नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की शिकायत पहुंची थी। आनंद को कंपनी ने नकली और असली प्रोडक्ट में पहचान करने की ट्रेनिंग दी हुई है। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की। 

दो फैक्ट्रियों में बन रहा था नकली पेंट

आनंद ने अपने स्तर पर पता किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उन्हें पता चला की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में यह काम हो रहा है। बिलासपुर के सिरगिट्टी स्थित रिमी कोटिंग इंडस्ट्रीज और अल्फा इंडस्ट्रीज में एशियन पेंट्स के नकली प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं। इन फैक्ट्रियों से ही नकली एशियन पेंट्स बाजार में बेचा जा रहा था। आनंद की शिकायत पर पुलिस ने दोनों फैक्ट्रियों के संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

CG News cg news hindi एशियन पेंट्स Asian Paints Asian Paints duplicate products duplicate Asian Paints products