बिलासपुर में सात साल की बच्ची से दुर्ग जैसी दरिंदगी की कोशिश

पहले तो बच्ची उसकी बातों में आकर साथ चली गई, लेकिन रास्ते में अचानक बच्ची डर गई। इसके बाद वो आधे रास्ते से उसका हाथ छुड़ाकर घर की तरफ भागने लगी और अपनी जान बचाई।

author-image
Marut raj
New Update
Attempted rape of a seven year old girl the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सात साल की बच्ची के साथ बिलासपुर में युवक ने दुर्ग जैसी दरिंदगी करने का प्रयास किया। हालांकि, बच्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर अपनी जान बचा ली। युवक उसे 500 रुपए के नोट का लालच दिखाकर ले जा रहा था। मामला सामने आने पर परिजन ने युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा

500 रुपए का नोट दिखाकर लालच दिया

जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती है। वो अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान परमेश्वर पटेल (20) वहां पहुंचा। वह बच्ची को बहला कर अपने साथ ले गया। बच्ची को उसने 500 रुपए का नोट दिखाकर लालच दिया। उसने 500 रुपए देने की बात कहते हुए गलत काम करने की शर्त रखी।

ये खबर भी पढ़ें... वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

बच्ची रास्ते से हाथ छुड़ाकर भागी

पहले तो बच्ची उसकी बातों में आकर साथ चली गई, लेकिन रास्ते में अचानक बच्ची डर गई, जिसके बाद वो आधे रास्ते से उसका हाथ छुड़ाकर घर की तरफ भागने लगी। इस दौरान उसे चाचा मिल गया, जिस पर उसने अपने चाचा को कसकर पकड़ लिया। इस दौरान चाचा ने जब बच्ची से पूछताछ की तो डरी सहमी बच्ची ने आरोपी की हरकतों की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी

इसके बाद बच्ची के चाचा व उसके अन्य परिजनों ने मिलकर आरोपी परमेश्वर पटेल की जमकर पिटाई की। फिर उसे लेकर तोरवा थाना पहुंच गए। थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि, परिजन से पूछताछ करने के बाद उनकी रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

 

दुर्ग न्यूज | दुर्ग न्यूज इन हिंदी | छत्तीसगढ़ रेप न्यूज | Durg News | durg news in hindi | Chhattisgarh Rape | chhattisgarh rape case | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today 

CG News Durg News दुर्ग न्यूज Chhattisgarh Rape durg news in hindi cg news in hindi दुर्ग न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ रेप न्यूज cg news hindi chhattisgarh rape case cg news today cg news live news cg news live