/sootr/media/media_files/2025/09/01/ayushman-yojana-ima-ahpi-raised-demand-1500-crores-outstanding-payment-2025-09-01-15-40-33.jpg)
छत्तीसगढ़ के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) और हास्पिटल बोर्ड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शासन से आयुष्मान योजना के अनुपूरक वार्षिक बजट के लिए 1500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रविधान हेतु उचित प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है। वहीं, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआइ) ने योजना को पांच दिनों के लिए सांकेतिक बंद करने की चेतावनी दी है।
भिलाई में आईएमए और हास्पिटल बोर्ड की बैठक
आइएमए और हास्पिटल बोर्ड के पदाधिकारियों की रविवार को भिलाई स्थित होटल ग्रैंड ढिल्लन में बैठक हुई। आइएमए अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडेय और हास्पिटल बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान योजना के बकाया भुगतान के लिए शासन ने 375 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा 130 करोड़ रुपये केंद्र से आबंटित कर दिए गए हैं, जो सितंबर के पहले सप्ताह में विभाग को मिल जाएंगे। इससे निजी अस्पतालों का बकाया भुगतान संभव होगा। योजना से जुड़ी अन्य समस्याओं पर सितंबर में शासन से चर्चा की जाएगी।
एएचपीआइ ने दी चेतावनी
राजधानी में एएचपीआइ के सदस्यों की भी बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना में पैकेज दर, जिला और राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समितियों में 2022, 23 और 24 की अनुशंसा के अनुसार लंबित भुगतान करने और डिस्चार्ज मरीजों की आडिटिंग के लिए विशेषज्ञ टीम बनाने जैसी मांगों पर चर्चा हुई।
सांकेतिक बंद पर विचार
एएचपीआइ ने स्पष्ट किया कि जनवरी से मार्च 2025 और जुलाई तक के लंबित भुगतान जल्द नहीं हुए तो निजी अस्पताल सांकेतिक रूप से राज्य स्तरीय बंद पर मजबूर होंगे।
आयुष्मान योजना अस्पताल | Ayushman Yojana | Ayushman Yojana Chhattisgarh | CG News | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧