SEX Scandal :जिस्म के धंधे में वर्दी दागदार, HC ने TI को नहीं दी जमानत

बहुचर्चित बलौदा बाजार सेक्स स्कैंडल केस में बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में आरोपी पूर्व थाना प्रभारी अमित तिवारी को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
baloda bajar SEX Scandal case high court not given bail TI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Baloda Bajar SEX Scandal : बहुचर्चित बलौदा बाजार सेक्स स्कैंडल केस में बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में आरोपी पूर्व थाना प्रभारी अमित तिवारी को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने इस गिरोह से जुड़े मामलों में अपने पद का दुरुपयोग किया। वह गिरोह से मिलीभगत कर रकम वसूलते थे। उन्हें वसूली का बड़ा हिस्सा मिलता था। ज्ञात हो की हनी ट्रैप के शिकार 5 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद इस केस में 5 FIR दर्ज की जा चुकी है। इस केस में कॉन्स्टेबल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

गिरफ्तार होने पर बर्खास्तगी का सामना करना पड़ सकता है

ज्ञात हो कि जून 2023 से मार्च 2024 तक बलौदा बाजार थाने के प्रभारी अमित तिवारी थे। उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इसमें दावा किया था कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उनके खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने तर्क दिया कि उनके ट्रांसफर के 9-10 महीने बाद केस में उन्हें संलिप्त किया गया है। गिरफ्तारी होने पर उन्हें बर्खास्तगी का सामना करना पड़ सकता है।  इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत दी जाए।

कोर्ट ने कहा- TI का अपराध में शामिल होना गंभीरता मामला

 
जानकारी के अनुसार टीआई की ओर से दायर की गई जमानत याचिका पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा की कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि भयादोहन के शिकार प्रार्थी रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उनसे  15 लाख रुपए की उगाही की गई है। थाना प्रभारी ने 15 लाख रुपए की उगाही कर रकम को गैंग के साथ बांटा था।

 

 

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

सेक्स स्कैंडल Crime news The sootr crime news सेक्स स्कैंडल हनी ट्रैप Sex Scandal Honey Trap chhattisgarh crime news Baloda Bazar sex scandal clip baloda bazar sex scandal cg crime news बलौदा बाजार सेक्स स्कैंडल छत्तीसगढ़ सेक्स स्कैंडल sex scandal Chhattisgarh