Chhattisgarh : बलौदा बाजार के तत्कालीन एसपी सदानंद कुमार , कलेक्टर कुमार लाल चौहान सस्पेंड
सीएम विष्णुदेव साय ने सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में बलौदा बाजार जिले की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
Chhattisgarh Baloda Bazar SP Sadanand Kumar Collector Kumar Lal Chauhan suspended : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में पिछले दिनों हुए हंगामे की घटना के बाद तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी रहे सदानंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना को लेकर गुरुवार को सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इसके बाद सीएम साय के निर्देश पर जीएडी ने दोनों अफसरों से सस्पेंशन के ऑर्डर जारी कर दिए।
मुख्यमंत्री से सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और यहां समाजिक समरसता के साथ विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में राज्य सरकार सदैव तत्पर हो कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में सतनामी महासभा समिति के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान यह बात कही।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में बलौदा बाजार जिले की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने इस दौरान समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि शासन- प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पूर्णतः न्यायसंगत होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने के लिए किए जा रहे कार्यों में समाज की पूर्णतः सहभागिता है और आगे भी रहेगी। उनके द्वारा बताया गया कि सतनामी समाज बाबा गुरु घासीदास का अनुयायी है और यह सदैव से एक शांतिप्रिय समाज रहा है।
सतनामी समाज इस घटना की कड़ी निंदा करता है । घटना को असमाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है इसमें समाज की कोई संलिप्तता नहीं है। समाज मे इस घटना को लेकर गहरा दुख है। हम चाहते हैं कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।