बस्तर हिंसा पीड़ितों की अपील... सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद पर समर्थन न मिले

छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी हिंसा पीड़ितों ने कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी़ सुदर्शन रेड्डी को समर्थन नहीं देने की सभी सांसदों से अपील की है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bastar violence victims Appeal Sudarshan Reddy not get support Vice President post
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बी. सुदर्शन रेड्डी पर माओवादी समर्थन का आरोप लगाया था। शाह का कहना था कि अगर सलवा जुडूम पर प्रतिबंध का फैसला न होता तो नक्सलवाद 2020 तक समाप्त हो गया होता।

बस्तर शांति समिति की पीड़ा

दिल्ली से लौटने के बाद राजधानी में बस्तर शांति समिति के बैनर तले माओवादी हिंसा पीड़ितों ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा रखी। उनका कहना है कि सलवा जुडूम पर प्रतिबंध के फैसले ने माओवाद को और अधिक बढ़ावा दिया।

पीड़ितों का आरोप

सियाराम रामटेके, केदारनाथ कश्यप और महादेव दूधु ने कहा कि यदि 2011 में प्रतिबंध न लगता तो 2014 तक बस्तर माओवादी हिंसा से मुक्त हो जाता। आज न तो लोग दिव्यांग होते और न ही इतनी जानें जातीं।

सांसदों से सीधी अपील

बस्तर शांति समिति के संयोजक जयराम दास ने कहा कि देश के सांसद ऐसे व्यक्ति का समर्थन न करें, जिसने बस्तर की शांत भूमि को नरक बना दिया।

छत्तीसगढ़ में बी सुदर्शन रेड्डी का विरोध | बी. सुदर्शन रेड्डी का विरोध | CG Naxal News | cg naxal terror | CG News | cg news latest today | cg news today | cg news update 

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

CG News CG Naxal News cg news update cg news today cg naxal terror cg news latest today बी. सुदर्शन रेड्डी का विरोध छत्तीसगढ़ में बी सुदर्शन रेड्डी का विरोध
Advertisment