मधुमक्खियों का जानलेवा हमला ,  26 लोग घायल, इनमें 6 की हालत सीरियस

मधुमक्खियों के डंक से 26 लोग घायल हो गए। इन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। पूजा के दौरान आग जलाने से उठे धुएं की वजह से मधुमक्खियां छत्ते से बाहर निकल आई थीं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bees attacked द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. मधुमक्खियों के जानलेवा हमले का मामला सामने आया ( Bees attacked ) है। पूजा के दौरान जलाई गई आग से उठे धुएं की वजह से मधुमक्खियां भड़क गईं और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक से 26 लोग घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में दाखिल किया गया है।

पूजा के धुएं से भड़कीं मधुमक्खियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नगरनार थाना क्षेत्र में आने वाले बिलोरा में पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पूजा स्थल के पास ही मधुमक्खियों कई के छत्ते थे। पूजा के दौरान आग जलाने से उठे धुएं की वजह से छत्ते से मधुमक्खियां बाहर निकल आईं और ग्रामीण पर टूट पड़ीं। कई लोगों को मामूली तौर पर भी डंक मारे जाने के बाद उनका प्राथमिक उपचार गांव में ही किया गया। जिन ग्रामीणों को बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने डंक मारा था, उन्हें महारानी अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। मधुमक्खियों का जनलेवा हमला

मधुमक्खियों का जनलेवा हमला रायपुर Bees attacked