चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भूपेश का बड़ा बयान, बोले- तुम्हारे दादा होते तो आज बहुत खुश होते...

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने जेल पहुंचे। उन्होंने बेटे को न सिर्फ हौसला दिया, बल्कि उसे परिवार की विरासत की लड़ाई का हिस्सा बनने की प्रेरणा भी दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bhupesh Baghel statement Chaitanyas arrest said grandfather alive would very happy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को जेल में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करने पहुंचे। भूपेश बघेल के साथ उनकी बहू और बेटी भी मुलाकात करने के लिए पहुंची थीं। चैतन्य बघेल को शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। भूपेश बघेल ने करीब 30 मिनट तक बेटे से मुलाकात की।

आज तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते - भूपेश बघेल

बेटे से मुलाकात के बाद बाहर आए भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य बढ़िया है। मैंने उससे कहा कि अगर आज तुम्हारे दादा जिंदा होते तो वह बहुत खुश होते, क्योंकि तुम्हारे दादा ने पूरी जिंदगी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जेल की यात्रा करते रहे हैं। भूपेश बघेल ने अपने बेटे से कहा कि अब तुम भी अब इस लड़ाई में शामिल हो। उन्होंने अपने बेटे का हौसला भी बढ़ाया।

सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार डरा-धमकाकर और बदनाम करके विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लेकिन भूपेश बघेल डरेगा नहीं। भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल के गिरफ्तार होने के बाद सबसे पहले कॉल मेरे पास राहुल गांधी का आया था। उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी फोन किया था।

 जेल में मुलाकात, भावुक पल- भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य से जेल में 30 मिनट तक मुलाकात की, साथ में बहू और बेटी भी थीं।

परिवार की विरासत की याद दिलाई- बेटे से कहा – “अगर दादा जिंदा होते तो बहुत खुश होते, अब तुम भी इस लड़ाई का हिस्सा हो।”

केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप- भूपेश ने कहा – सरकार डरा-धमकाकर विपक्ष को चुप कराना चाहती है, लेकिन हम झुकेंगे नहीं।

राहुल-प्रियंका से मिला समर्थन- गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सबसे पहले फोन कर समर्थन जताया।

आंदोलन और संसद रणनीति की घोषणा- भूपेश दिल्ली रवाना हुए और 22 जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन व विधानसभा में मुद्दा उठाने की बात कही।

मैं दिल्ली जा रहा हूं

भूपेश बघेल ने कहा कि आज रात को मैं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली जा रहा हूं। 22 जुलाई को हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होंगे। भूपेश बघेल ने कहा कि हम विधानसभा में अडानी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने वाले थे। रायगढ़ के तमनार में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। इसलिए सरकार ईडी के जरिए विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। लोगों को डरा-धमका कर फंसाना चाहती है। लोगों को बदनाम करना इनका काम है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भूपेश

पूर्व मूख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजधानी रायपुर में कांग्रेस के विरोध कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशभर में आंदोलन कर रहे हैं।

 ED छापेमारी भूपेश बघेल | ED छापेमारी भूपेश बघेल 2025 | चैतन्य भूपेश बघेल | चैतन्य बघेल हिरासत में | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

भूपेश बघेल चैतन्य भूपेश बघेल ED छापेमारी भूपेश बघेल चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग ED छापेमारी भूपेश बघेल 2025 चैतन्य बघेल हिरासत में चैतन्य बघेल गिरफ्तार चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर