भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, बोले - पार्टी के कार्यकर्ता झंडा और दरी उठा रहे

CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के विस्तारित मंत्रिमंडल को असंवैधानिक बताते हुए इसे लेकर सवाल खड़े किए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bhupesh Baghel targeted BJP said party workers carrying flags carpets
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के विस्तारित मंत्रिमंडल को असंवैधानिक बताते हुए इसे लेकर सवाल खड़े किए। वहीं उन्होंने भाजपा पर बोट चोरी कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें भला अमर अग्रवाल, पुत्रूलाल मोहले, धर्मजीत सिंह, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, रेणुका सिंह जैसे सीनियर लीडर की परवाह क्यों होने लगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता दरी उठाने और झंडा लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन जो दूसरी पार्टी से वहां जाते हैं, उन्हें बढ़ी पोस्ट दी जा रही है।

पीएम के खिलाफ कौन केस बनाएगा - बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को पूर्व विधायक स्व.बलराम सिंह की पत्नी आशा सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके निवास जाकर उखुर परिवार से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने नए मंत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि यहां 13 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते क्योंकि हाई कोर्ट का 2018 का आर्डर है।

संसदीय सचिव के लिए भी डायरेक्शन है कि क्या करेंगे और क्या नहीं। यहां मुख्यमंत्री के अलावा 12 मंत्री और हो सकते हैं। ये संशोधन कम हुआ। लोकसभा में कम पारित हुआ है। एक दिन पहले संसद में पेश हुए कानून पर बघेल ने कहा कि पीएम के खिलाफ कौन केस बनाएगा।

निर्वाचन आयोग से बड़ी स्वायत संस्था नहीं है। पिछली बार प्रधानमंत्री द्वारा धार्मिक विद्वेष फैलाने के मामले में शिकायत हुई। लेकिन निर्वाचन आयोग की हिम्मत नहीं हो पा रही है तो थानेदार की हिम्मत होगी क्या प्रधानमंत्री के खिलाफ एफआईआर करने की।

Bhupesh Baghel | CG Politics | Chhattisgarh politics | Chhattisgarh Politics News | छत्तीसगढ़ सियासत गर्म | BJP

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bhupesh Baghel BJP Chhattisgarh politics Chhattisgarh Politics News CG Politics छत्तीसगढ़ सियासत गर्म