फरार तोमर बंधुओं को बड़ा झटका... कोर्ट ने चार प्रॉपर्टी की कुर्की का दिया आदेश

रायपुर सेशन कोर्ट ने चार प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है, जिसमें तीन प्रॉपर्टी वीरेंद्र तोमर और एक प्रॉपर्टी रोहित तोमर की शामिल है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Big blow absconding Tomar brothers Court orders attachment four properties
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति को कुर्क करने की याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। रायपुर सेशन कोर्ट ने चार प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है, जिसमें तीन प्रॉपर्टी वीरेंद्र तोमर और एक प्रॉपर्टी रोहित तोमर की शामिल है। रायपुर पुलिस द्वारा फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ उद्घोषणा की अंतिम तिथि कल है। अगर कल वे कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में सीएसपी राजेश देवांगन ने जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ कर्जा एक्ट, ब्लैकमेलिंग और संगठित अपराध से जुड़े तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है फिर भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 5,000 रुपये नगद इनाम देने की भी घोषणा की है।

तोमर बंधुओं के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मामले

वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2), 111(1) और छत्तीसगढ़ ऋणियों संरक्षण अधिनियम की धारा 04 के तहत मामला दर्ज है। दोनों आरोपी 5 जून 2025 को यह अपराध घटित कर फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी फरारी के दौरान गंभीर अपराध करने की क्षमता रखते हैं और उनका खुले में घूमना समाज के लिए घातक हो सकता है। यही वजह है कि रेगुलेशन के पैरा 80-A के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी सूचना देने पर इनाम घोषित किया गया है।

अंडे के ठेले से करोड़ों तक का सफर

वीरेंद्र तोमर समता कालोनी में 2008 में अंडे का ठेला लगाता था। वहीं से उसने ब्याज में पैसा देने की शुरुआत की। पहले 500 हजार रुपये दिया करता था। दो तीन साल बाद उसने सूदखोरी को धंधा बना लिया। लोगों को पैसे देकर 10 से 15 प्रतिशत ब्याज वसूलने लगा। नहीं देने पर मारपीट, अपहरण सहित अन्य वारदात करता था। 

देखते ही देखते उसने भाठागांव में करोड़ों की हवेली खड़ी कर ली। तोमर बंधुओं का करोड़ों की संपत्ति, बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां, 5,000 वर्गफीट की आलीशान कोठी, लाखों की नकदी, सोना और अवैध हथियारों तक का सफर न केवल चौंकाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कुछ रसूखदार लोगों की मेहरबानी और प्रशासनिक लापरवाही ने इस आपराधिक गतिविधियों को पनपने का मौका दिया।

Historysheeter tomar brothers | तोमर बंधु कार्रवाई

तोमर बंधुओं के कारनामे | तोमर बंधुओं पर इनाम घोषित | तोमर बंधुओं ने किया 200 करोड़ रुपए बैंक फ्रॉड | तोमर ब्रदर्स की संपत्ति होगी कुर्क | Action on Tomar Brothers | History-sheeter Tomar Brothers

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

तोमर बंधुओं के कारनामे तोमर बंधुओं पर इनाम घोषित History-sheeter Tomar Brothers Historysheeter tomar brothers Action on Tomar Brothers तोमर बंधु कार्रवाई