/sootr/media/media_files/2025/06/27/big-fraud-forest-departments-exam-favourites-got-passed-the-sootr-2025-06-27-15-06-22.jpg)
छत्तीसगढ़ में आयोजित वन विभाग भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार वन मंडल में वाहन चालक भर्ती में अफसरों ने अपने चहेतों को नौकरी दिलाई। इसके लिए न सिर्फ नियमों को अनदेखा किया गया बल्कि दस्तावेज के सत्यापन में भी गड़बड़ी की गई।
यह भी पढ़ें...CG Tourism : मानसून में और भी खूबसूरत लगता है छत्तीगढ़ का तिब्बत, जन्नत बस यहीं है...
पूर्णांक से ज्यादा अंक मिले
अफसरों ने अपने चहेतों को नौकरी लगवाने के लिए पूर्णांक से ज्यादा नंबर दे दिए। ज्यादा नंबर देने की वजह से गड़बड़ी का खुलासा हुआ। दरअसल, बलौदाबाजार वन मंडल में हल्का वाहन चालक के तीन और भारी वाहन चालक के 2 पदों के लिए परीक्षा हुई। वन मंडल स्तरीय चयन समिति ने 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक वाहन चालन कौशल परीक्षा, वाहन मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा ली।
यह भी पढ़ें...CGPSC परीक्षा में अब जरूरी होगा आधार ई-केवाईसी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इन सभी परीक्षाओं में मिले अंकों के साथ ही अनुभव के अंकों को भी जोड़कर परिणाम जारी किया गया। इसमें हल्का वाहन चालक के 3 पदों के लिए 178 कंडीडेट और भारी वाहन के 2 पदों के लिए 73 कंडीडेट को क्वालिफाई बताते हुए सूची जारी की गई। दावा आपत्ति के लिए जब सूची प्रकाशित की गई तब गड़बड़ी उजागर हुई।
यह भी पढ़ें...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... कराएगा जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
भारी वाहन में 15 आवेदकों को मिले 40 से ज्यादा अंक
हल्का और भारी वाहन चालक के वाहन चलाने के अनुभव के परीक्षण के लिए चयन समिति ने 40 अंक तय किया है। मशीनी ज्ञान परीक्षा में 50 अंक, अनुभव में 10 अंक तय किया गया था। लेकिन हल्का वाहन केटेगरी में 3 आवेदकों को 40 से ज्यादा अंक मिले हैं, जबकि भारी वाहन केटेगरी में 15 आवेदकों को 40 से ज्यादा अंक मिले हैं।
छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती | वन विभाग भर्ती नियम उल्लंघन | भर्ती अनियमितता छत्तीसगढ़ | CG News | cg news update | cg news today
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
यह भी पढ़ें...जहां नक्सली मचाते थे उत्पात.. वहां मिलेगी रेल कनेक्टिविटी, सर्वे शुरू