GST रेड में बड़ा फर्जीवाड़ा... डीजल बताकर बेच रहा था बेस ऑयल

राजनांदगांव में GST विभाग ने एक बड़े घोटाले का खुलासा किया है। फेन्नी इंटरप्राइजेज नाम की फर्म गुजरात से बेस ऑयल मंगाकर उसे सस्ता डीजल बताकर ट्रकों को बेच रही थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Big fraud GST raid Base oil being sold diesel rajnandgaon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के राज्य कर विभाग (GST विभाग) की टीम ने राजनांदगांव में फेन्नी इंटरप्राइजेज (Fenny Enterprises) नाम की फर्म पर छापा मारा है। जांच में पाया गया कि फर्म गुजरात से बेस ऑयल मंगाकर उसे ट्रकों में डीजल के रूप में सस्ते दामों में बेच रही थी। यह कार्रवाई आयुक्त पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशन में बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा की गई।

फेन्नी इंटरप्राइजेज का मालिक गुजरात का रहने वाला है। उसने एक बंद ढाबे को किराए पर लेकर चार कमरों में 4000-4500 लीटर प्रति टंकी की क्षमता वाली 9 टैंक रखी थी। इनकी कुल क्षमता 40,000 लीटर थी। एक कमरे में पंप और मीटर लगाकर लोगों को डीजल बताकर यह ऑयल बेचा जाता था। जबकि जीएसटी विभाग को बेस ऑयल बताकर खरीदी-बिक्री दिखाई जाती थी।

जीएसटी विभाग को बेस ऑयल बताकर दे रहा था टैक्स

पेट्रोलियम कंपनी का डीजल 95 रुपए प्रति लीटर है। जबकि यहां 70 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा था। बेस ऑयल पर स्टेट जीएसटी 9% लगता है। जबकि डीजल पर 23% वैट लगता है। इस तरह सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।

बेस ऑयल को डीजल बताकर बेचा जा रहा था

बेस ऑयल सिर्फ उद्योगों में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इस फर्म ने उसे वाहनों में इस्तेमाल के लिए डीजल की तरह बेचा, जो कानूनन गलत है। बेस ऑयल के इस्तेमाल से वाहनों के इंजन खराब हो सकते हैं, और इससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान होता है।

बंद ढाबे में बना नकली पेट्रोल पंप- एक बंद ढाबे को किराए पर लेकर उसमें 40 हजार लीटर क्षमता के टैंक लगाए गए थे।

बेस ऑयल की जगह डीजल की बिक्री- औद्योगिक उपयोग वाला बेस ऑयल ट्रकों को डीजल बताकर बेचा जा रहा था।

सस्ती दर में बिकी मिलावटी ऑयल- जहां असली डीजल ₹95/लीटर है, वहीं यह फर्जी डीजल ₹70/लीटर में बेचा गया।

सरकार को बड़ा टैक्स नुकसान- GST में सिर्फ 9% टैक्स दिखाकर सरकार को 23% वैट से बचाया गया।

तीन साल में 64 करोड़ का काला कारोबार- अब तक करीब 45 करोड़ का तेल छत्तीसगढ़ में और 19 करोड़ का महाराष्ट्र में बेचा गया।

 

ड्राइवरों ने बताया - हम इसे डीजल मानकर भरवाते हैं

जब टीम छापा मारने पहुंची, तो वहां दो ट्रक ड्राइवर डीजल भरवाने आए थे। उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्हें यही बताया गया था कि ये डीजल है और वो इसी वजह से यहां भरवाने आए थे, क्योंकि बाकी जगह से सस्ता मिल रहा था।

3.5 साल में 64 करोड़ का कारोबार

जांच में सामने आया कि पिछले साढ़े तीन सालों में इस फर्म ने करीब 64 करोड़ रुपए का बेस ऑयल खरीदा। इसमें से 19 करोड़ रुपए का माल महाराष्ट्र भेजा गया, जबकि करीब 45 करोड़ रुपए का तेल छत्तीसगढ़ में ही डीजल के रूप में ट्रकों को बेचा गया।

GST raid | GST raid action | छत्तीसगढ़ जीएसटी रेड | CG News | cg news update | cg news today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

जीएसटी CG News GST raid GST raid action cg news update cg news today छत्तीसगढ़ जीएसटी रेड