/sootr/media/media_files/2025/07/17/bilha-woman-health-officer-duped-rs-18-lakh-the-sootr-2025-07-17-15-25-28.jpg)
शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफा कमाने का सपना एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी के लिए भारी पड़ गया। अज्ञात ऑनलाइन ठगों ने उन्हें निवेश के नाम पर चकमा देकर करीब 18 लाख रूपए की ठगी कर ली। पीड़िता ने बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे रची गई ठगी की चाल
बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि पीड़िता स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हैं और पहले भी शेयर बाजार में निवेश कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अजनबी नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को एक नामी शेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताया गया।
शातिर ठग ने महिला अधिकारी को झांसे में लेने के लिए बड़े मुनाफे का लालच दिया। शुरुआती निवेश पर उन्हें मोबाइल स्क्रीन पर फर्जी लाभ दिखाया गया। भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने उन्हें बार-बार निवेश करने को कहा। महिला अधिकारी ने अलग-अलग किश्तों में करीब 18 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कमाई निकालना चाहा तो मांगे और पैसे
जब महिला अधिकारी ने निवेश से हुई कमाई निकालनी चाही, तो उन्हें अतिरिक्त पैसे जमा करने को कहा गया। यहीं से उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई और उन्होंने मामले की रिपोर्ट बिल्हा पुलिस को दी।
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। पीड़िता के मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल्स और ट्रांजैक्शन की जानकारी से ठगों की पहचान की जा रही है।
|
सावधान रहने की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों को आगाह किया है कि ऑनलाइन निवेश करते समय पूरी सावधानी बरतें। किसी भी अज्ञात व्यक्ति या अनधिकृत प्लेटफॉर्म से निवेश या लेनदेन न करें। ऐसे मामलों में फौरन नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
बिल्हा शेयर मार्केट स्कैम | महिला स्वास्थ्य अधिकारी से ठगी | बिल्हा 18 लाख की ठगी | Bilha online fraud | Bilha share market scam | CG Online Fraud | CG News | Chhattisgarh share market scam