36 दिन में BJP ने बनाए 36 नए सदस्य, ऐसे टारगेट पूरा कर रहे नेता...

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में बीजेपी द्वारा पूरे प्रदेश में सदस्यता जोर-शोर से चलाया जा रहा है। बीजेपी ने प्रदेशभर में अब तक 36 लाख का आंकड़ा छू लिया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP 36 new members 36 days raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BJP Membership Campaign In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में बीजेपी द्वारा पूरे प्रदेश में सदस्यता जोर-शोर से चलाया जा रहा है। बीजेपी ने प्रदेशभर में अब तक 36 लाख का आंकड़ा छू लिया है। बीजेपी को शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश बीजेपी को 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। वहीं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाने का टारगेट मिला है। जिसमें 10 हजार सदस्य बनाने का टारगेट पूरा करने वालों में प्रदेश के दो मंत्री दयाल दास बघेल और केदार कश्यप शामिल हो गए हैं।


तीन विधायकों ने सप्ताहभर पहले पूरा किया था टारगेट

वहीं, तीन विधायक भी इस टारगेट को एक सप्ताह पहले ही पूरा कर लिया था। इसके अलावा 3 हजार सदस्य बनाने में भी कई पदाधिकारी शामिल हो गए हैं। बीजेपी के संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में चल रहे सदस्यता अभियान में 36 दिनों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 36 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं। 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता-जनार्दन में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का उत्साह देखकर यह असंदिग्ध है कि आने वाले कुछ ही दिनों में प्रदेश में भाजपा के 50 लाख से अधिक सदस्य बना लिए जाएंगे।

15 अक्टूबर के बाद सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू

सिंहदेव ने बताया कि इसी के साथ पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। प्रत्येक मंडल में 200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रदेशभर में चलने वाले सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को सक्रिय सदस्यता अभियान का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

BJP Membership Campaign chhattisgarh BJP Govt Chhattisgarh BJP cg bjp chhattisgarh BJP governemnt BJP Membership Campaign in CG chhattisgarh BJP Government BJP Membership Campaign In Chhattisgarh