बीजेपी नेता की दबंगई... शराब के नशे में अस्पताल में की तोड़फोड़, नर्स से भी की बदसलूकी

भिलाई के सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में बीजेपी नेता नशे धुत होकर अस्पताल में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही नर्स स्टाफ से गाली-गलौज कर बदसलूकी की।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
BJP leader vandalizes durg hoispital influence alcohol
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई के सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में बीजेपी नेता शराब के नशे में गुंडागर्दी करते नजर आए। बीजेपी नेता ने नशे धुत होकर अस्पताल में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही नर्स स्टाफ से गाली-गलौज कर बदसलूकी की। इस दौरान युवा नेता के साथ कुछ सर्मथक भी अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे थे। इस दौरान अस्पताल के प्रबंधकों ने उन्हें रोकने की काेशिश की लेकिन नेता और उनके सर्मथक गाली-गलौज करने लगे। 

तोड़फोड़ कर गाली-गलौज करने बीजेपी नेता

बीजेपी नेता के तोड़फोड़ और गाली-गलौज करने के बाद अस्पताल के प्रबंधकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि चार से पांच युवक शराब के नशे में धुत होकर स्कॉर्पियो गाड़ी से सुपेला अस्पताल पहुंचे।

नशे में धुत युवकों ने वार्ड बॉय के साथ और अन्य नर्सिंग स्टाफ से गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगे। इसके साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। दरअसल, भाजपा नेता के जन्मदिन की पार्टी थी। इसके बाद भाजपा नेता अपने घर चला गया।

इस बीच भाजपा नेता के साथी ने कॉल करके बताया कि उनका दोस्त सागर गिर गया है। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके बाद भाजपा नेता अपनी स्कॉर्पियो में अपने साथी को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचा। इय दौरान तोड़फोड़ कर गाली-गलौज करने लगा।

ये खबर भी पढ़िए.... विष्णुदेव साय सरकार पर संकट , IPS अभिषेक पल्लव पर मर्डर का केस दर्ज करने की अनुशंसा

वार्ड बॉय से की मारपीट


बता दें कि, अस्पताल में बीजेपी नेता अभय चौबे के साथ गौतम सिंह राजपूत, सागर, मुन्ना और गिरीश साहू भी साथ में थे। अस्पताल में डॉक्टर और नर्स स्टाफ नहीं है बोलकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वार्ड बॉय समेत अन्य लोगों से मारपीट की। इसके अलावा स्टॉफ के कैबिन का कांच तोड़ दिए। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Bhilai News Chhattisgarh BJP Bhilai cg bjp BJP leader arrested bjp party cg bjp govt BJP Leader Arrested in bhilai