Breaking : 12 गाड़ियों को टक्कर मार दौड़ी कार... बाल-बाल बचे भाजपा सांसद

भानुप्रतापपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में भाजपा सांसद भोजराज नाग बाल-बाल बचे। दरअसल, एक अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक करके 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP MP bhojraj nag narrowly escapes from car
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। भानुप्रतापपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में भाजपा सांसद भोजराज नाग बाल-बाल बचे। दरअसल, एक अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक करके 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इन गाड़ियों के पास खड़े 5 लोग चपेट में आ गए। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी और डिवाइडर सीधे पर चढ़ गई।

भाजपा सांसद बाल-बाल बचे

इस हादसे के दौरान घटनास्थल में भाजपा सांसद भोजराज नाग का काफिला भी गुजर रहा था। उनका काफिला चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। वे भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहे थे। भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया है। 

एक कार रॉन्ग साइड से ओवर टेक करते आई ओर बाइक सहित राहगीरों को चपेट में ले लिया। हादसे में चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करते हुए वाहन चालक को हिरासत में लिया है।


हादसे से इलाके में मचा हड़कंप 

इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने वाहन चालाक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

कांकेर भाजपा सांसद भोजराज नाग कांकेर भाजपा सांसद Road Accident kanker road accident bjp party भाजपा सांसद bhojraj nag BJP MP Bhojraj Nag