/sootr/media/media_files/2025/08/29/bjp-run-seva-pakhwada-campaign-pm-modis-birthday-2025-08-29-00-33-12.jpg)
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा।
इसी को लेकर दिल्ली के पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठक भी हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक सेवा, समर्पण और संगठनात्मक मजबूती पर आधारित यह अभियान पूरे देश में चलेगा।
प्रदेश में कार्यक्रम करेगी बीजेपी
इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ से भी भाजपा की टीम शामिल हुई। अभियान की रूपरेखा, आयोजन और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम होंगे।
जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करेगी बीजेपी
बैठक में प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, उपाध्यक्ष सतीश लाटिया, मंत्री जयंती पटेल और हर्षिता पांडेय सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक मौजूद रहे। प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश चंदेश ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा। कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का यह एक बड़ा अवसर होगा। छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों और मंडलों में इस अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
PM मोदी | PM मोदी का जन्मदिन | PM Narendra Modi | CG Politics | cg politics news
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧