रायपुर. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में परचम लहराने के लिए रणनीति बना ली है। पार्टी की प्लानिंग का सबसे बड़ा हिस्सा है लोगों से सीधे जुड़ना। वोटर्स से इमोशनल कनेक्शन स्थापित करना। इसके लिए बीजेपी के प्रदेश सरकार में मंत्री और संगठन के नेताओं को काम दिया गया है।
इस तरह आम लोगों से इमोशनल अटेचमेंट बनाएगी पार्टी
बीजेपी की प्लानिंग है कि जनता के छोटे से छोटे उत्सव से सीधे जुड़ा जाए। इसके लिए पार्टी के मंत्री और नेता नेता गेड़ी चढ़ेंगे। यह कुछ-कुछ कांग्रेस सरकार में मनाए जाने वाले हरेली उत्सव की तरह है। यह उत्सव सीएम रहे भूपेश बघेल के निवास पर मनाया जाता था। हालांकि, बीजेपी उस समय इसे कांग्रेस का दिखावा बताती थी।
अब बीजेपी ने कहा है कि हरेली तिहार के समय गांव में कार्यक्रम करवाए जाएंगे। लोगों के बीच यह त्योहार मनाते भाजपा के नेता दिखेंगे। गेड़ी चढ़ने के अलावा गांव में नारियल फेंकने के खेल भी करवाए जाएंगे। यह कार्यक्रम मंडल और बूथ स्तर पर होंगे।
स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टी ने 29 सितंबर तक के कार्यक्रम तय किए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव का कहना है कि संगठन के जनाधार को बढ़ाकर पार्टी को जन-जन के बीच प्रभावी और सक्रिय बनाने में सभी कार्यकर्ता जुटेंगे ।
कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल गेड़ी चढ़ते हुए।