नोटों की गड्डियों के साथ BJP युवा नेता का वीडियो वायरल

भाजयुमो नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवा नेता गाड़ी में नोटों की गड्डियां रखे और मूछों पर ताव देते नजर आ रहे हैं।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
BJP youth leader note bundles Video viral
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवा नेता गाड़ी में नोटों की गड्डियां रखे और मूछों पर ताव देते नजर आ रहे हैं। जबकि साथ बैठा दूसरा नेता वीडियो बना रहा है। इसका एक वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्स सोशल मीडिया में वायरल किया है। 

इसके साथ ही भूपेश बघेल ने साय सरकार के सुशासन पर सलाव उठाया है। अपने एक्स सोशल में वीडियो शेयर करते हुए बघेल ने लिखा कि - आपका “सुशासन” तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है!

पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं?

लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं.

सुना है बेरोजगार हैं। सामान्य परिवार से आते हैं.

अब ये बताइए कि 'सुशासन' में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा?


युवा नेता बेरोजगार, फिर कहां से आई लाखों की गड्डियां ?

वीडियो को इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी शेयर करके सरकार से सवाल पूछा है। पार्टी ने लिखा, 'मंडल अध्यक्ष के पास इतने बंडल कैसे? भानुप्रतापपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी जो कि कुछ ही महीने पहले बेरोजगार था, वह 70 से 80 लाख रुपये नकद का खुलेआम दिखावा कर रहा है। छोटे से भाजपा कार्यकर्ता के इस दौलत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके बड़े नेता क्या गुल खिला रहे होंगे। क्या भाजपा सरकार की पुलिस, ईडी, आईटी कोई कार्यवाही करेगी या फिर सिर्फ निर्दोष कांग्रेसियों को सताया जाएगा?' 


लाखों की गड्डियां, मूछों पर ताव...


सोशल मीडिया में बीजेपी युवा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इसे लेकर सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। वीडियो पर विपक्ष के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। इधर, इस वीडियो में युवा नेता पैसों का दिखावा कर रहा है। साथ ही अपनी मूछों पर ताव देता नजर आ रहा है। मामले में कांग्रेस दल जांच की मांग कर रही है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

BJP chhattisgarh BJP Govt BJP युवा नेता का वीडियो वायरल Chhattisgarh BJP Bhupesh Baghel big statement छत्तीसगढ़ bjp party Bhupesh Baghel former CM chhattisgarh BJP governemnt chhattisgarh BJP Government Bhupesh Baghel