BJYM Rath Yatra In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा के बाद अब बीजेपी रथयात्रा निकलेगी। बीजेपी के इस रथयात्रा में भाजयुमो कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लक्ष्य को साधेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा रथयात्रा में 5 लाख नए सदस्य बनाएगी। बता दें कि संगठन महापर्व-सदस्यता अभियान के पहले चरण में भाजयुमो ने 2.50 लाख सदस्य बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया।
5 लाख नए सदस्य बनाएगी भाजयुमो
इसके बाद अब दूसरे चरण में रथयात्रा निकालकर भाजयुमो 5 लाख और नए सदस्य बनाएगी। यह रथयात्रा 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच निकाली जाएगी। इस अभियान का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाएगा। रथयात्रा के माध्यम से विकासखंडों में जाकर शैक्षणिक संस्था, छात्रावास, दुर्गा पण्डाल, हाट बाजार, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर युवाओं को नए सदस्य बनाएगा।
5 संभागों में निकलेगी रथयात्रा
लाखों लोगों को बीजेपी से जोड़ने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के पांचों संभाग बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में रथयात्रा निकलेगी। बता दें कि इस बड़े अभियान को सफलता दिलाने के लिए बीजेपी ने जिला स्तर टीम बनाया है। जो कि लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने में मदद करेगी। इस रथ यात्रा के प्रत्येक रथ के साथ प्रदेश व जिला स्तर की 10 सदस्यों की टोली 8 दिनों तक सभी जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके लिए बीजेपी प्रदेश के सभी पांच संभागों में 20 यात्राएं निकल रही है।
इन शहरों से निकलेगी बीजेपी की रथयात्रा
सरगुजा संभाग में पांच रथ जिला जशपुर, जिला बलरामपुर, जिला सरगुजा, जिला सूरजपुर और जिला एम.सी.बी. और कोरिया में निकलेंगे। बिलासपुर संभाग में चार रथ जिला बिलासपुर व मुंगेली, जिला कोरबा, जिला जांजगीर-चांपा व सक्ती और जिला रायगढ़ में निकलेंगे। रायपुर संभाग में चार रथ जिला रायपुर शहर व रायपुर ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार व सारंगढ़, जिला महासमुंद और जिला धमतरी व गरियाबंद से निकलेंगे।
दुर्ग संभाग में चार रथ जिला दुर्ग व बालोद, जिला भिलाई व बेमेतरा, जिला राजनांदगांव व मोहला-मानपुर और जिला कवर्धा व खैरागढ़।
बस्तर संभाग में तीन रथ जिला बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर व नारायणपुर, जिला दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से निकलेंगे। भगत ने बताया कि रथयात्रा के दौरान प्रत्येक दिन एक बड़ा कार्यकम रखा जाएगा और प्रतिदिन यात्रा में 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। हम इस यात्रा के माध्यम से 5 लाख नए युवाओं को सदस्य बनाएंगे। यात्रा के शुभारंभ में प्रत्येक जिले के विधायक, सांसद, मंत्री और भाजपा प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें