रायपुर के AT ज्वेलर्स में ब्लास्ट से मची खलबली!

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स ( AT Jewellers ) के यहां ब्लास्ट की खबर से खलबली मच गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

author-image
Marut raj
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायुपर. राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स (AT Jewellers) में बलास्ट हुआ है। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

आग पर काबू पाया

 इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि AC कंप्रेसर फटने से ज्वेलर्स शॉप में जोरदार धमाका हुआ।

रायपुर AT Jewellers
Advertisment