फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती में बी.फार्मा और एम.फार्मा को मिला मौका, परीक्षा की नई तारीख घोषित

छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती प्रक्रिया में अब बी. फार्मेसी और एम. फार्मेसी डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
B Pharma M Pharma chance Pharmacist Grade 2 recruitment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती प्रक्रिया में अब बी. फार्मेसी और एम. फार्मेसी डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। पहले इस पद के लिए केवल डी. फार्मेसी पास उम्मीदवार ही पात्र माने जाते थे, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद शैक्षणिक अर्हता में संशोधन किया गया है। अब आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

व्यापमं लेगी परीक्षा

इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए व्यापमं परीक्षा आयोजित करेगा। पहले यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसकी तारीख बदलकर 12 अप्रैल 2026 कर दी गई है। व्यापमं ने इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए हैं। जुलाई में 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, परंतु अर्हता में बदलाव के कारण पुनः अवसर दिया गया है।

पहले निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन आवश्यक था। हालांकि, बी.फार्मा और एम.फार्मा डिग्रीधारकों को बाहर रखने पर आपत्ति जताई गई और मामला न्यायालय तक पहुंचा। कोर्ट के निर्देश के बाद इन्हें भी पात्र माना गया है।

इस दिन होगी मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की भर्ती परीक्षा

इसी बीच, व्यापमं ने मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की भर्ती परीक्षा की तारीख भी तय कर दी है। डार्करूम असिस्टेंट, आग्जीलरी, इंकमैन इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भूत्य और हेल्पर समेत कुल 19 पदों के लिए यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होगी। इसके प्रवेश पत्र अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

cg vyapam | CG Vyapam Exam 2025 | cg vyapam news | cg vyapam news today | CG व्यापमं परीक्षा | CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg vyapam news today cg vyapam CG व्यापमं परीक्षा CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन CG Vyapam Exam 2025 cg vyapam news