/sootr/media/media_files/4llg3J5OiTGD5C1HO4pA.jpg)
Brijmohan Agrawal resignation accepted : बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर होने के बाद रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब 6 महीने के अंदर चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा था। डॉ. सिंह के उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर किए जाने के साथ ही 17 जून से ही उक्त सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि रायपुर दक्षिण सीट पर उप चुनाव झारखंड और महाराष्ट्र में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ होगा।
राज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी हुई अधिसूचना
दरअसल, रायपुर दक्षिण सीट से विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इस्तीफा मंजूर करने बाद इसे विधानसभा सचिवालय ने मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया था। राज्यपाल के इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही अधिसूचना जारी कर दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
रायपुर दक्षिण में उपचुनाव | विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंहविधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह