पत्नी को लेने आये थे जीजा... साले ने पीट-पीट कर कर दी हत्या

घर में हुए विवाद के बाद मायके गई पत्नी को वापस घर लेने आए जीजा की साले ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। विवाद के बाद उसकी पत्नी अपने मायके बनडीपा चली गई थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Brother in law had come to take his wife brother in law beat him to death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

घर में हुए विवाद के बाद मायके गई पत्नी को वापस घर लेने आए जीजा की साले ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लोखंडी गांव की है। कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि लोखंडी निवासी राम साय राम 48 वर्ष का 16 अगस्त को किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था।

ये है पूरा मामला

विवाद के बाद उसकी पत्नी अपने मायके बनडीपा चली गई थी। 21 अगस्त की रात को रामसाय ने पत्नी को वापस लाने के लिए ससुराल बनडीपा जाने की बात कहते हुए रात को 8 बजे घर से निकल गया। रात लगभग 11 बजे रामसाय वापस लौटा और उसने बताया कि बनडीपा में उसने पत्नी को वापस घर चलने के लिए बात कर ही रहा था कि उसका साला आरोपित सत्यम राम 25 साल वहां पहुंच गया और बहन को वापस ना भेजने की बात कहते हुए विवाद करने लगा।

विवाद के दौरान आरोपित ने रामसाय राम के पेट में लात से वार किया। अपने घर वापस आए रामसाय राम ने बताया कि आरोपित के हमले के बाद से उसके पेट में तेज दर्द हो रहा है। इसी हालत में 22 अगस्त को रामसाय की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

शार्ट रिपोर्ट में चिकित्सक ने पेट की अंतड़िया फट जाने से हुई इंटरनल ब्लीडिंग को मौत का कारण बताया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक रामसाय के पिता कुटका राम 72 साल की रिपोर्ट पर आरोपित सत्यम राम के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

crime news | Murder Case | chhattisgarh crime news | cg murder case | chhattisgarh murder case

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

chhattisgarh murder case cg murder case chhattisgarh crime news Murder Case crime news