राखी से पहले रिश्ते तार-तार... मोबाइल चलाने से मना किया तो भाई ने बहन को काट डाला

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रक्षाबंधन मनाने मायके आई महिला को मोबाइल चलाने से रोकना इतना भारी पड़ा कि बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से उसकी गला काटकर हत्या कर दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Brother kills sister refusing use mobile phone sarguja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब एक भाई ने अपनी ही बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। यह वारदात लखनपुर थाना क्षेत्र के लिपिंगी गांव की है, जहां मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज होकर युवक ने अपनी बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

रक्षाबंधन मनाने मायके आई थी महिला

मृतका मुनेश्वरी मझवार (25) अपने दो बच्चों के साथ 5 अगस्त को मायके आई थी। मंगलवार रात वह अपने बड़े भाई जयप्रकाश मझवार (31) को देर रात तक मोबाइल पर व्यस्त देख रही थी। उसने उसे टोका और मोबाइल छीन लिया, जिससे दोनों में विवाद हुआ। विवाद के बाद मुनेश्वरी अपने बच्चों के साथ जमीन पर सो गई।

आधी रात में हुआ खौफनाक हमला

रात करीब 2 बजे जयप्रकाश ने कुल्हाड़ी उठाई और सोती हुई बहन का गला काट दिया। चीख सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक मुनेश्वरी की जान जा चुकी थी। खून में सनी मां को उसके दोनों बच्चे भी जकड़े हुए थे। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

वारदात की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। कुन्नी चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी जब्त की। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

crime news | chhattisgarh crime news | cg crime news

cg murder case | Chhattisgarh  Murder | chhattisgarh murder case | Sarguja News

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

crime news Sarguja News chhattisgarh crime news cg crime news cg murder case chhattisgarh murder case