बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने से पुजारी ने रोका , मंदिर के द्वार पर जड़ा ताला

मंदिर के गेट पर ताला लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंदिर परिसर के अंदर ही मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित करने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Budha Mahadev Temple Kabirdham District Maa Durga murti sthapana dispute the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Budha Mahadev Temple Chattisgarh : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित बूढ़ा महादेव नरसिंह नाथ मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से SDM और तहसीलदार ने मंदिर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुजारी ने मंदिर के द्वार पर ताला जड़ दिया

जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी ने परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं दी। इसके साथ ही पुजारी ने मंदिर के द्वार पर ताला जड़ दिया। मंदिर के गेट पर ताला लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंदिर परिसर के अंदर ही मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित करने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए। इससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

 गांव में पुलिस बल तैनात

मामला बढ़ने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही SDM व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इन्होंने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई। इस मीटिंग में ग्रामीण, मंदिर प्रबंधन और पुजारी को शामिल किया गया।

प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत किए जाने के बाद सभी पक्षों के बीच सहमति बनी। इसके बाद मंदिर परिसर का ताला खोल दिया गया। सभी पक्षों में सहमति के बाद मंदिर परिसर के अंदर ही मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना का फैसला लिया गया।

प्रशासन की ओर से हस्तक्षेप किए जाने के बाद मामला शांत हो गया। हालांकि, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए मंदिर परिसर में पुलिस बल बनाए रखने का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया है।

 

बूढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा बूढ़ा महादेव मंदिर इतिहास Budha Mahadev Temple History बूढ़ा महादेव मंदिर छत्तीसगढ़ बूढ़ा महादेव मंदिर दुर्गा मूर्ति स्थापना विवाद Budha Mahadev Temple Kawardha Budha Mahadev Temple Chattisgarh