19 अगस्त को साय कैबिनेट की बैठक... शिक्षा-महिलओं के लिए ले सकते हैं अहम फैसले

CM Sai Cabinet meeting : छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर मंत्रालय में होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Cabinet meeting August 19 decisions taken education women
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। वहीं, केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य स्तर पर लागू करने के संबंध में भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

कैबिनेट बैठक में नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, इस बार की कैबिनेट बैठक में नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बैठक से पहले विस्तार होगा या फिर बैठक के बाद नए चेहरों का ऐलान किया जाएगा।

लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि सीएम साय के विदेश प्रवास से पहले मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सरकार अब तक कई बड़े मुद्दों पर फैसले टालती आई है, ऐसे में इस बैठक से जनता को कुछ ठोस घोषणाओं की उम्मीद है।

राजनीतिक दृष्टि से भी यह बैठक अहम है क्योंकि विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को लेकर सवाल उठा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार साय कैबिनेट की इस बैठक से कौन से बड़े फैसले निकलते हैं और नए मंत्रियों के नामों पर कब मुहर लगती है।

Sai cabinet | CM Sai Cabinet Meeting | cm sai cabinet meeting decisions | cm vishnu deo sai cabinet meeting | sai cabinet meeting | sai cabinet meeting news | sai cabinet meeting today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

sai cabinet meeting today sai cabinet meeting news sai cabinet meeting cm vishnu deo sai cabinet meeting cm sai cabinet meeting decisions CM Sai Cabinet Meeting Sai cabinet
Advertisment