/sootr/media/media_files/2025/07/19/car-collided-with-bridge-4-people-burnt-alive-2-critical-kanker-2025-07-19-11-00-06.jpg)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है सभी मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है।
नशे में होने की आशंकाबताया जा रहा है, युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी। जिसे युवराज सोरी बगैर बताए ले गया था। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के परिजन को सूचना दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुल निर्माण बना खतरा- आतुरगांव के पास पुल निर्माण के चलते सड़क को डायवर्ट किया गया था, जिससे रास्ता भ्रमित करने वाला हो गया था। रफ्तार पर नहीं रहा नियंत्रण- तेज गति से चल रही कार पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई। जिंदा जल गए चार युवक- छह युवकों में से दो किसी तरह बाहर निकल सके, जबकि चार कार में फंस गए और आग में जलकर मौत हो गई। शराब पीने की आशंका- हादसे में शामिल युवकों के नशे में होने की बात सामने आई है, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई। चोरी से चल रही थी कार- कार कांकेर निवासी प्रशांत सिन्हा की थी, जिसे युवराज सोरी बिना बताए लेकर चला गया था। |
मृतकों के नाम
युवराज सोरी (24 साल) कांकेर जिले के बाड़ाटोला का रहने वाला।
हेमंत शोरी (20 साल) केशकाल के सिंघनपुर निवासी।
सूरज उइके (19 साल) केशकाल के डुंडेरापाल का रहने वाला।
दीपक मरावी (19 साल) केशकाल के डुंडेरापाल निवासी।
घायलों में ये शामिल
प्रीतम नेताम (21 साल) केशकाल के ग्राम डुंडेरापाल।
पृथ्वीराज सलाम (19 साल) केशकाल के ग्राम डुंडेरापाल।
ये खबर भी पढ़िए...अमहदाबाद विमान हादसे का असर: AIR INDIA की इंदौर–दिल्ली फ्लाइट 15 जुलाई तक रद्द
4 युवक कार में फंस गए थे
2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घायलों का इलाज जारी
एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।
Car accident | kanker road accident | कार हादसे में 4 लोग जिंदा जले | कांकेर में 4 लोग जिंदा जले | कांकेर न्यूज
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧