पुल से टकराई कार... 4 लोग जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से चार युवकों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Car collided with bridge 4 people burnt alive 2 critical kanker
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़िए...ये कैसी रोड सेफ्टी हर दिन बुझ रहे 20 चिराग, छत्तीसगढ़ सरकार के अधूरे प्लान से बढ़े हादसे!

बताया जा रहा है सभी मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है।


नशे में होने की आशंका

बताया जा रहा है, युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी। जिसे युवराज सोरी बगैर बताए ले गया था। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के परिजन को सूचना दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुल निर्माण बना खतरा- आतुरगांव के पास पुल निर्माण के चलते सड़क को डायवर्ट किया गया था, जिससे रास्ता भ्रमित करने वाला हो गया था।

रफ्तार पर नहीं रहा नियंत्रण- तेज गति से चल रही कार पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई।

जिंदा जल गए चार युवक- छह युवकों में से दो किसी तरह बाहर निकल सके, जबकि चार कार में फंस गए और आग में जलकर मौत हो गई।

शराब पीने की आशंका- हादसे में शामिल युवकों के नशे में होने की बात सामने आई है, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।

चोरी से चल रही थी कार- कार कांकेर निवासी प्रशांत सिन्हा की थी, जिसे युवराज सोरी बिना बताए लेकर चला गया था।

 

मृतकों के नाम

युवराज सोरी (24 साल) कांकेर जिले के बाड़ाटोला का रहने वाला।
हेमंत शोरी (20 साल) केशकाल के सिंघनपुर निवासी।
सूरज उइके (19 साल) केशकाल के डुंडेरापाल का रहने वाला।
दीपक मरावी (19 साल) केशकाल के डुंडेरापाल निवासी।


घायलों में ये शामिल

प्रीतम नेताम (21 साल) केशकाल के ग्राम डुंडेरापाल।
पृथ्वीराज सलाम (19 साल) केशकाल के ग्राम डुंडेरापाल।

ये खबर भी पढ़िए...अमहदाबाद विमान हादसे का असर: AIR INDIA की इंदौर–दिल्ली फ्लाइट 15 जुलाई तक रद्द


4 युवक कार में फंस गए थे

2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


घायलों का इलाज जारी

एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।

Car accident | kanker road accident | कार हादसे में 4 लोग जिंदा जले | कांकेर में 4 लोग जिंदा जले | कांकेर न्यूज

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कांकेर न्यूज Car accident कांकेर kanker road accident कार हादसे में 4 लोग जिंदा जले कांकेर में 4 लोग जिंदा जले