/sootr/media/media_files/2025/08/08/cbse-students-state-sports-ban-high-court-action-the-sootr-s-2025-08-08-20-33-42.jpg)
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने के मामले में सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने शासन से शपथपत्र पर विस्तार से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी. मामले में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट ने खुद लिया संज्ञान
स्कूल शिक्षा विभाग के इस फैसले को हाईकोर्ट ने गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। इस फैसले के खिलाफ एक छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लेकर स्कूल शिक्षा संचालनालय (डीपीआई) से जवाब तलब किया था।
विभाग ने वापस लिया था फैसला
राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके चलते करीब 600 स्कूलों के 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं पर सीधा फर्क पड़ा है। इससे पहले भी सत्र 2023-24 के दौरान भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ था, लेकिन तब छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के आग्रह पर शिक्षा विभाग ने फैसला वापस ले लिया था।
दोहरा फायदा नहीं दिया जा सकता: हाईकोर्ट
मामले की सुनवाई के दौरान शासन के अधिवक्ता ने कहा कि, राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई स्कूलों की खेल स्पर्धा में शामिल नहीं किया जाता है, उनका अलग से आयोजन हुआ करता है। इसी तरह राज्य के स्कूली बच्चे प्रदेश स्तरीय शालेय खेल में भाग लेते हैं। एक छात्र को दोहरा फायदा नहीं दिया जा सकता है। शासन के इस जवाब के बाद डीबी ने राज्य शासन के सक्षम अधिकारी को शपथपत्र में विस्तृत विवरण समेत जवाब मांगा है।
1.हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान 2. राज्य सरकार का फैसला 3. पहले भी वापस लिया गया था ऐसा आदेश 4. शासन का पक्ष 5. कोर्ट ने मांगा विस्तृत जवाब |
कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीबीएसई स्कूलों के छात्रों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से रोकने के फैसले पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने शासन से शपथपत्र पर विस्तृत जवाब मांगा है। सुनवाई 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
Chhattisgarh News
CBSE स्कूल छात्र खेल विवाद | सरकार को नोटिस | हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस | CBSE School | CBSE School Sports Controversy | CG High Court | Chhattisgarh High Court | CG News | cg news in hindi | cg news hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज