CBSE के छात्रों के राज्य स्तरीय खेलों में हिस्सा लेने पर रोक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने के मामले में सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने शासन से शपथपत्र पर विस्तार से जवाब मांगा है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
cbse-students-state-sports-ban-high-court-action the sootr s
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने के मामले में सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने शासन से शपथपत्र पर विस्तार से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी. मामले में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई।

हाईकोर्ट ने खुद लिया संज्ञान

स्कूल शिक्षा विभाग के इस फैसले को हाईकोर्ट ने गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। इस फैसले के खिलाफ एक छात्र ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लेकर स्कूल शिक्षा संचालनालय (डीपीआई) से जवाब तलब किया था।

विभाग ने वापस लिया था फैसला

राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके चलते करीब 600 स्कूलों के 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं पर सीधा फर्क पड़ा है। इससे पहले भी सत्र 2023-24 के दौरान भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ था, लेकिन तब छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के आग्रह पर शिक्षा विभाग ने फैसला वापस ले लिया था।

दोहरा फायदा नहीं दिया जा सकता: हाईकोर्ट

मामले की सुनवाई के दौरान शासन के अधिवक्ता ने कहा कि, राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई स्कूलों की खेल स्पर्धा में शामिल नहीं किया जाता है, उनका अलग से आयोजन हुआ करता है। इसी तरह राज्य के स्कूली बच्चे प्रदेश स्तरीय शालेय खेल में भाग लेते हैं। एक छात्र को दोहरा फायदा नहीं दिया जा सकता है। शासन के इस जवाब के बाद डीबी ने राज्य शासन के सक्षम अधिकारी को शपथपत्र में विस्तृत विवरण समेत जवाब मांगा है।

1.हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीबीएसई स्कूलों के छात्रों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने के फैसले को गंभीर मानते हुए स्वयं संज्ञान लिया और मामले की सुनवाई शुरू की।

2. राज्य सरकार का फैसला
राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे, जिससे लगभग 600 स्कूलों के 4 लाख से अधिक छात्र प्रभावित हुए।

3. पहले भी वापस लिया गया था ऐसा आदेश
इसी तरह का आदेश सत्र 2023-24 में भी जारी किया गया था, जिसे बाद में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया था।

4. शासन का पक्ष
शासन के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि सीबीएसई और राज्य बोर्ड के छात्रों की खेल प्रतियोगिताएं अलग-अलग होती हैं, इसलिए एक ही छात्र को दोनों स्तरों पर भाग लेने का ‘दोहरा लाभ’ नहीं दिया जा सकता।

5. कोर्ट ने मांगा विस्तृत जवाब
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु) ने शासन से शपथपत्र के माध्यम से इस निर्णय पर विस्तृत जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी।

 

कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीबीएसई स्कूलों के छात्रों को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं से रोकने के फैसले पर स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने शासन से शपथपत्र पर विस्तृत जवाब मांगा है। सुनवाई 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में होगी।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

Chhattisgarh News 

CBSE स्कूल छात्र खेल विवाद | सरकार को नोटिस | हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस | CBSE School | CBSE School Sports Controversy | CG High Court | Chhattisgarh High Court | CG News | cg news in hindi | cg news hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज हाईकोर्ट Chhattisgarh High Court CG High Court सरकार को नोटिस cg news in hindi cg news hindi CBSE School CBSE स्कूल छात्र खेल विवाद हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस CBSE School Sports Controversy