CG Cabinet Meeting: रक्षाबंधन त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार की कैबिनेट बैठक कल यानी 07 अगस्त को होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महंगाई भत्ते को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में होगी।
महंगाई भत्ता पर लिया जा सकता है फैसला
बैठक में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मिचारियों की सैलरी बढ़ सकती है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधि मंडल ने संगठन महामंत्री पवन साय को बताया कि चुनावी समय में किए वादे से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है। इसे देखते हुए सरकार बैठक में सैलरी में बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकती है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वेब स्टोरीज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें