/sootr/media/media_files/2025/08/22/cg-fisheries-inspector-final-selection-list-2025-the-sootr-2025-08-22-20-46-03.jpg)
CG Fisheries Inspector Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग (CG Fisheries Department) ने मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) के 70 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी है।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए 23 मार्च 2025 को व्यापमं (Vyapam) द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद प्राप्त प्रावीण्य सूची के आधार पर 200 अभ्यर्थियों, दिव्यांगजनों और भूतपूर्व सैनिकों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज सत्यापन और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: पालना और आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती शुरू, महिलाएं जल्दी करें आवेदन
अंतिम सूची जारी
दावा-आपत्ति और दस्तावेज सत्यापन के बाद, विभाग ने मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in/fisheries पर जाकर सूची देख सकते हैं। इसके अलावा चयन सूची को संचालनालय मछली पालन, नवा रायपुर अटल नगर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।
विभाग की जानकारी
मछली पालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन पदों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है। विभाग का कहना है कि अंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा।
CG व्यापम फिशरीज इंस्पेक्टर भर्ती फाइनल लिस्ट जारी
|
अब उम्मीदवारों की नियुक्ति आदेश जल्द ही विभाग द्वारा जारी किए जाने की संभावना है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧