/sootr/media/media_files/2025/10/18/cg-job-news-surajpur-placement-camp-29-october-the-sootr-2025-10-18-16-00-26.jpg)
Surajpur Placement Camp: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 10वीं पास युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कैंप में किन पदों पर मिलेगी जॉब
इस कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक – स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड, सूरजपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर के 5 पदों पर 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
पंजीयन और ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का पंजीयन करना अनिवार्य है। पंजीयन के लिए उम्मीदवार रोजगार विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं: https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelalist.aspx
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप स्थल पर पहुँच सकते हैं। अगर किसी को ऑनलाइन पंजीयन में समस्या आती है, तो वह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं।
कैंप में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ लाना अनिवार्य है:
- शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
सूरजपुर प्लेसमेंट कैंप की मुख्य बातें:
|
अभ्यर्थियों के लिए संदेश
केवल वही अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन पूरा किया हो। इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें स्वरोजगार मार्गदर्शन के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर देना है।
संपर्क जानकारी
प्लेसमेंट कैंप या पंजीयन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, सूरजपुर से संपर्क कर सकते हैं।