छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने 15 जिला आबकारी अधिकारियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू ने देर रात आबकारी अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान ईओडब्ल्यू ने उन अफसरों की भूमिका के बारे में गहन सवाल किए।
आरोपितों के बयान के आधार पर पूछताछ
जांच एजेंसी ने देर रात तक पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों के बयान के आधार पर पूछताछ की। इसके साथ ही तत्कालीन आबकारी आयुक्त और अन्य अफसरों द्वारा दिए जाने वाले निर्देश के बारे में सबसे अलग-अलग पूछताछ हुई। जल्द ही घोटाले में गिरफ्तारी हो सकती है। शराब घोटाला मामले को लेकर पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, निरंजन दास सहित अन्य ने हाईकोर्ट में आवेदन पेश किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
ईओडब्ल्यू अब जिनके एफआईआर में नाम हैं उन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दी है। एक साथ सभी अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शराबा घोटाले मामले में ईडी और ईओडब्ल्यू की रडार पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी है। बता दें कि मामले में अब तक ईडी ने 205 करोड़ रुपए की कीमत से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है।
ईडी ने की करोड़ों की संपत्ति जब्त
ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 14 संपत्ति को कुर्क किया गया है, जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये हैं। 115 संपत्तियां अनवर ढेबर की हैं, जिसकी कीमत 116.16 करोड़ है। 3 संपत्ति विकास अग्रवाल की हैं, जिसकी कीमत 1.54 करोड़ है। 33 प्रॉपर्टी अरविंद सिंह की हैं, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ है। अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपये की एक संपत्ति को जब्त किया गया है।
इसके अलावा, त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 9 संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत 28.13 करोड़ रुपये है. नवीन केडिया के 27.96 करोड़ रुपये के आभूषण भी कुर्क किए हैं। आशीष सौरभ केडिया/ दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की 1.2 करोड़ की संपत्ति और एक वाहन को कुर्क किया है, जिसकी कीमत 0.13 लाख है। अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में उनकी फर्म ए ढेबर बिल्डकॉन के बैनर तले चल रहे होटल वेनिंगटन कोर्ट, रायपुर और एकॉर्ड बिजनेस टावर के नाम से एक कमर्शियल बिल्डिंग भी शामिल हैं।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें