छत्तीसगढ़ को मेडिकल एजुकेशन में बड़ी सफलता, 61 नई PG सीटों को NMC की मंजूरी

छत्तीसगढ़ के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र से आई बड़ी खबर! राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की 61 नई सीटों को मंजूरी दी है। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-nmc-approves-61-new-pg-medical-seats-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NMC approved new PG seats CG: छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस (PG कोर्स) की 61 नई सीटों की स्वीकृति दी है। इससे अब प्रदेश में कुल 377 सरकारी पीजी सीटें उपलब्ध हो गई हैं। पहले इनकी संख्या 316 थी। वहीं, निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं।

ये खबर भी पढ़ें... फार्मेसी कॉलेजों को बड़ी राहत! अब 60 सीटों पर ही होगा एडमिशन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी सशर्त अनुमति

NMC ने किन कॉलेजों में बढ़ाई सीटें

नई स्वीकृत सीटों का वितरण इस प्रकार किया गया है –

  • छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर – 21 सीटें
  • भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव – 7 सीटें
  • स्व. बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर – 8 सीटें
  • स्व. लखी राम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ – 12 सीटें
  • स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा – 13 सीटें

अब प्रदेश में 377 सरकारी PG सीटें

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि नई सीटों की मंजूरी से राज्य के मेडिकल छात्रों को और ज्यादा अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को बेहतर और तेज स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 1077 करोड़ रूपए की मंजूरी

मंत्री ने बताई “ऐतिहासिक उपलब्धि”

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा – “यह छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है। नई पीजी सीटों से राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम है।”

खबर को 5 पॉइंट्स में समझें:

  1. 61 नई PG सीटों को मंजूरी:
    राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की 61 नई सीटों को स्वीकृति दी है।

  2. कुल PG सीटें हुईं 377:
    नई स्वीकृति के बाद अब राज्य में सरकारी PG सीटों की संख्या 316 से बढ़कर 377 हो गई है।

  3. 5 कॉलेजों को मिला फायदा:
    नई सीटें बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ और कोरबा के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई गई हैं।

  4. स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती:
    इन सीटों से राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी, जिससे सरकारी अस्पतालों में उपचार की गुणवत्ता और सुलभता में सुधार होगा।

  5. सरकार ने बताया ऐतिहासिक कदम:
    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में MBBS सीटों में जबरदस्त बढ़ोतरी,25 साल में 22 गुना बढ़कर 2180 हुई सीटें

सरकारी अस्पतालों में बढ़ेगी विशेषज्ञ सेवाएं

राज्य सरकार का मानना है कि नई सीटों से न सिर्फ छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा बल्कि सरकारी अस्पतालों में क्वालिटी हेल्थ सर्विसेज भी और बेहतर होंगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ने से ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में भी विशेषज्ञ उपचार सुलभ हो सकेगा।

नई पीजी सीटों की मंजूरी छत्तीसगढ़ के लिए मेडिकल एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर दोनों में एक डबल विन साबित होगी। इससे आने वाले समय में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और अधिक सशक्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें... कोरबा मेडिकल कॉलेज में चेकअप के नाम पर ट्रेनी डॉक्टर से अश्लील हरकत,सीनियर के खिलाफ FIR दर्ज

61 नई PG सीटों को मंजूरी NMC NMC approved new PG seats CG छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन श्याम बिहारी जायसवाल
Advertisment