/sootr/media/media_files/2025/08/25/cg-online-satta-controversy-congress-bjp-clash-the-sootr-2025-08-25-19-50-51.jpg)
CG online betting controversy: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन बैटिंग और गेमिंग पर सख्ती दिखाए जाने का स्वागत किया है लेकिन पिछले दिनों के ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट के बाद दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं।
भूपेश बघेल का बीजेपी पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने दिसंबर 2022 में ही विधानसभा में जुआ एक्ट में संशोधन कर ऑनलाइन सट्टा पर रोक लगाने का कदम उठाया था। इसके बाद दिसंबर 2023 में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देशभर में इस पर रोक की मांग की थी।
‘सट्टा’ से ‘सत्ता’❗️
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 25, 2025
सबसे पहले तो मैं इस बात का स्वागत करता हूँ कि अंततः भारत सरकार “ऑनलाइन गेमिंग एवं बैटिंग” को लेकर रुचि ले रही है और इसे रोकने का कदम उठा रही है.
छत्तीसगढ़ में तो ऑनलाइन सट्टा को रोकने के लिए हमारी सरकार ने दिसम्बर 2022 में ही विधानसभा में, पहले से चले आ रहे…
उन्होंने सवाल उठाया कि—
- क्या अब तक ऑनलाइन बैटिंग केंद्र की मर्जी से चल रही थी?
- क्या सरकार युवाओं को सट्टेबाजी की ओर धकेल रही थी?
- क्या भाजपा ने गेमिंग कंपनियों से इलेक्टोरल बॉण्ड के जरिए चंदा लिया?
- क्या इन्हीं कंपनियों को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक बनाया गया, जिसमें गृह मंत्री के बेटे की भूमिका थी?
बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का मकसद ऑनलाइन बैटिंग को रोकना नहीं बल्कि कंपनियों को ब्लैकमेल कर राजनीतिक फायदा उठाना है।
भाजपा का पलटवार
छत्तीसगढ़ भाजपा ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में ही ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का सबसे बड़ा जाल खड़ा हुआ। भाजपा का कहना है कि बघेल सरकार के कार्यकाल में पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे यह धंधा चला। शराब घोटाले की तरह ही ऑनलाइन सट्टा कारोबार को भी संरक्षण मिला।
अब सवाल भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उनके शासनकाल में छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टेबाजों का गढ़ क्यों बना। भाजपा ने दावा किया कि केंद्र सरकार अब इस पर कठोर कदम उठा रही है ताकि देश के युवाओं को सट्टे की लत से बचाया जा सके।
भूपेश बघेल जी, आपके सवालों का जवाब देने से पहले आपको आइना दिखाना ज़रूरी है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 25, 2025
👉 सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकार रहते हुए छत्तीसगढ़ में ही ऑनलाइन सट्टे का सबसे बड़ा जाल फला-फूला।
👉 आपके कार्यकाल में शराब घोटाले की तरह ही ऑनलाइन सट्टेबाज़ी को भी संरक्षण मिला।
👉 आज आप… https://t.co/4ochg6UG67
संतोष पांडे का बयान
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडे ने भी भूपेश बघेल और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस का हाथ माओवादियों के साथ है" और बघेल के शासनकाल में बस्तर में माओवादियों को बढ़ावा मिला।
उन्होंने भूपेश बघेल द्वारा गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान को निंदनीय करार दिया। बघेल ने कहा था कि “जब तड़ीपार व्यक्ति देश का गृहमंत्री बन सकता है तो एक रिटायर्ड जज उपराष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकता।”
क्या है छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टा विवाद?भूपेश बघेल का हमला – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ने ऑनलाइन बैटिंग और सट्टे को संरक्षण दिया है। पुराना कदम याद दिलाया – बघेल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिसंबर 2022 में ही विधानसभा में कानून बनाकर ऑनलाइन सट्टे पर रोक लगाई थी। भाजपा का पलटवार – भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टेबाज़ों का गढ़ बन गया था। शराब घोटाले से जोड़ा मामला – भाजपा ने कहा कि जैसे शराब घोटाले में कांग्रेस पर आरोप लगे, वैसे ही ऑनलाइन सट्टेबाज़ी भी कांग्रेस शासन में फली-फूली। तेज हुई सियासी जंग – इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तीखा हो गया है, जिससे राजनीति गरमा गई है। |
राजनीति गरमाई, युवाओं का भविष्य दांव पर
ऑनलाइन सट्टा पर रोक को लेकर जहां भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे देर से उठाया गया कदम मान रही है। इस मुद्दे ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है और अब दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में उलझे हुए हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧