CG PSC : सिविल जज के 49 पदों के लिए 151 उम्मीदवारों को बुलाया इंटरव्यू के लिए

Chhattisgarh PSC Civil Judge Interview : सिविल जज यानी व्यवहार न्यायाधीशों के 49 पदों पर नियुक्ति के लिए 2023 में स्वीकृति दी गई थी। CGPSC ने उसी साल प्रारंभिक परीक्षा भी ले ली थी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
CG PSC 151 candidates called interview Civil Judge 49 posts Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh PSC Civil Judge Interview : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC ने सिविल जज मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट मंगलवार देर शाम घोषित किया गया है। पीएएसी ने 49 पदों के लिए 151 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है।

साल 2023 में आयोजित की गई थी प्रारंभिक परीक्षा

ज्ञात हो कि सिविल जज के लिए मेंस परीक्षा इसी साल अगस्त में ली गई थी। सिविल जज यानी व्यवहार न्यायाधीशों के 49 पदों पर नियुक्ति के लिए 2023 में स्वीकृति दी गई थी। CGPSC ने उसी साल प्रारंभिक परीक्षा भी ले ली थी। प्रारंभिक परीक्षा में चुने गए 542 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में मौका दिया गया था। यह मुख्य परीक्षा 25 अगस्त 2024 में ली गई थी। इसी मुख्य परीक्षा के नतीजे आज यानी मंगलवार 8 अक्टूबर को जारी किए गए है।  इस रिजल्ट को पीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। इंटरव्यू के लिए जिन उम्मीदवारों को पात्र पाया गया है, उनकी लिस्ट भी पीएससी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

CG PSC scam छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला छत्तीसगढ़ पीएससी CG PSC RESULT cg news hindi CG News Raipur CG PSC Civil Judge interview Chhattisgarh सिविल जज इंटरव्यू छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पीएससी के परिणाम Civil Judge interview छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती