रायपुर दशहरा महोत्सव: 110 फीट के रावण की सुरक्षा में तैनात हैं बंदूकधारी जवान,200 साल की परंपरा,आज जमकर आतिशबाजी

रायपुर का दशहरा इस बार कुछ अलग होने वाला है। 110 फीट ऊंचा रावण, 30 मिनट तक गूंजने वाली आतिशबाजी और रेलवे ट्रैक के किनारे बना मैदान… सब मिलकर इस आयोजन को रोमांचक भी बनाते हैं और रहस्यमय भी।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-raipur-dussehra-2025-110ft-ravana-security-fireworks the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur Dussehra Festival. देशभर में आज 2 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दशहरा आयोजन इस बार खास है। WRS कॉलोनी मैदान में 110 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन होगा, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहाँ 24 सितंबर से ही छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के 4 जवान अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं।

ये खबर भी पढ़ें... आज मनेगा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा 2025, जानें शुभ मुहूर्त और शस्त्र पूजन का समय

110 फीट ऊंचे रावण का दहन

रायपुर का WRS दशहरा प्रदेशभर (CG Dussehra 2025) में प्रसिद्ध है। इस साल यहां 110 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया जाएगा। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी बनाए गए हैं। पुतला बनाने में करीब एक महीना लगता है और कॉलोनी के युवा मिलकर इसे तैयार करते हैं। रावण दहन के बाद 30 मिनट तक आतिशबाजी होगी, जिसके लिए विशेष टीम बंगाल से बुलाई गई है।

आतिशबाजी का मेगा शो

दशहरा आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण आतिशबाजी होती है। रावण दहन के बाद मैदान का आसमान रंग-बिरंगे पटाखों से जगमगा उठेगा। इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर के जरिए आतिशबाजी की जाएगी, जिससे दर्शकों को भव्य नज़ारा देखने को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... दशहरा 2025: दशहरे पर शमी की पत्तियों का आदान-प्रदान क्यों है धन और सौभाग्य की कामना का प्रतीक

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

WRS मैदान रेलवे ट्रैक के पास स्थित है, इसलिए यहाँ सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है। करीब 200 से ज्यादा RPF, GRP और जिला पुलिस बल तैनात रहेंगे। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बिलासपुर और नागपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनें 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए गुजरेंगी। लोको पायलटों को जरूरत पड़ने पर ट्रेन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

55 साल पुराना आयोजन

WRS मैदान का दशहरा पिछले 55 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। आयोजक नेशनल क्लब के जी.स्वामी के अनुसार, यहां हर साल लाखों लोग जुटते हैं, इसलिए सुरक्षा और भी अहम हो जाती है। रेलवे ट्रैक को बैरिकेड किया गया है, वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस बल भी मुस्तैद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव,कई जिलों में बारिश का अलर्ट,बिजली ने ली दो की जान

छत्तीसगढ़ दशहरा 2025 की मुख्य बातें

  1. 110 फीट ऊंचा रावण दहन – रायपुर के WRS मैदान में इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण, जहां रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे।

  2. 30 मिनट तक आतिशबाजी का मेगा शो – रावण दहन के बाद आसमान रंग-बिरंगे पटाखों से जगमगाएगा, बंगाल से विशेष टीम बुलाई गई है।

  3. कड़े सुरक्षा इंतज़ाम – रेलवे ट्रैक के पास कार्यक्रम होने से 200 से ज्यादा RPF, GRP और जिला पुलिस जवान तैनात रहेंगे, वहीं 24 घंटे CAF जवान ड्यूटी पर रहेंगे।

  4. 55 साल और 200 साल पुरानी परंपराएँ – WRS मैदान का दशहरा 55 साल पुराना है, जबकि रावण भाठा मैदान में 200 साल से बालाजी पालकी और रावण दहन की परंपरा चली आ रही है।

  5. शहरभर में रावण दहन – रायपुर के BTI ग्राउंड, सुंदर नगर, सरजूबांधा तालाब, भनपुरी, बीरगांव समेत कई जगहों पर भी दशहरा का आयोजन होगा।

रायपुर का 200 साल पुराना दशहरा

WRS मैदान के अलावा रायपुर का रावण भाठा दशहरा लगभग 200 साल पुराना है। यहां विजयादशमी पर बालाजी की पालकी नगर भ्रमण करते हुए मैदान पहुंचती है और रावण दहन के बाद वापस लौटती है। इस बार यहां 60 फीट का रावण और 50-50 फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले बनाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बना छत्तीसगढ़ का बालोद,2 साल में एक भी मामला नहीं

अन्य स्थानों पर भी आयोजन

रायपुर के BTI ग्राउंड, सुंदर नगर, सरजूबांधा तालाब, भनपुरी काला मैदान, छत्तीसगढ़ नगर, बोरियाखुर्द और बीरगांव सहित कई मैदानों और कॉलोनियों में भी रावण दहन होगा। इस बार रायपुरवासी न सिर्फ 110 फीट ऊंचे रावण दहन और भव्य आतिशबाजी के गवाह बनेंगे, बल्कि परंपरा और आधुनिक सुरक्षा इंतज़ामों का संगम भी देख पाएंगे।

FAQ

रायपुर में रावण का पुतला कितना ऊंचा है?
इस साल रायपुर के WRS मैदान में 110 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा, जो पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा आकर्षण है।
रायपुर दशहरा महोत्सव क्यों खास है?
रायपुर का WRS मैदान का दशहरा 55 साल पुराना है, जबकि रावण भाठा मैदान का दशहरा लगभग 200 साल पुराना है। परंपरा, भव्य आतिशबाजी और विशाल पुतलों के कारण यह आयोजन खास बनता है।
दशहरा 2025 में रायपुर में सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं?
कार्यक्रम रेलवे ट्रैक के पास होने से सुरक्षा के लिए 200 से ज्यादा RPF, GRP और जिला पुलिस बल तैनात हैं। साथ ही 24 घंटे CAF जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
Dussehra CG Dussehra 2025 छत्तीसगढ़ दशहरा 2025 Raipur Dussehra Festival दशहरा रायपुर दशहरा महोत्सव विजयादशमी
Advertisment