/sootr/media/media_files/2025/10/16/cg-stenography-typing-exam-2025-online-application-last-date-the-sootr-2025-10-16-14-18-04.jpg)
CG Stenographer and Typing Exam: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। राज्य में शीघ्रलेखन (स्टेनोग्राफर) और मुद्रलेखन (टाइपिंग) कंप्यूटर कौशल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कौशल परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in पर उपलब्ध है।
कौन कर सकता है आवेदन
स्टेनोग्राफर और टाइपिंग परीक्षा में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और जिनकी आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो। इससे कम आयु या योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे। पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज़ व जानकारी सही-सही भरना अनिवार्य है।
किस परीक्षा के लिए क्या योग्यता
परिषद की जानकारी के अनुसार, हिंदी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से लिखने में सक्षम होना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के लिए 5000, 8000 और 10000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की गति की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया में सावधानी जरूरी
ऑनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को अपनी सभी प्रविष्टियां ध्यान से जांचनी होंगी। एक बार आवेदन जमा करने के बाद उसमें संशोधन का मौका नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्रों का आवंटन कंप्यूटर सिस्टम की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा, और अभ्यर्थी को उसी केंद्र पर परीक्षा देनी होगी।
फोटो और हस्ताक्षर का नियम
- आवेदन के साथ उम्मीदवार को अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार का स्पष्ट फोटो अपलोड करना होगा।
- साइड पोज फोटो मान्य नहीं होगी।
- नमूना हस्ताक्षर काली स्याही से करने होंगे और इन्हें स्कैन कर आवेदन पत्र में अपलोड करना होगा।
परीक्षा शुल्क
हिंदी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा:
- सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवार: ₹400
- एससी/एसटी उम्मीदवार: ₹200
हिंदी/अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा:
- सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवार: ₹300
- एससी/एसटी उम्मीदवार: ₹150
परीक्षा के दौरान विशेष निर्देश
हिंदी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा के लिए परिषद द्वारा विशेष शीघ्रलेखन पुस्तिका दी जाएगी, जिस पर बोर्ड की पहचान होगी। परीक्षार्थी को उस पुस्तिका में लिखे गए आलेख को कंप्यूटर पर टाइप करना होगा। टाइप किए गए प्रिंट आउट पर नीचे की ओर और पुस्तिका के अंत में अपने हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा। साथ ही, मुद्रित पेपर के दाहिने किनारे पर उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर लिखना जरूरी है।
कौशल परीक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन भरने से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी और निजी क्षेत्रों में स्टेनोग्राफर या टाइपिस्ट के रूप में करियर बनाना चाहते हैं।